मुजफ्फरनगर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन
 

 
news


मुजफ्फरनगर में  कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बघरा में आयोजित किया गया, कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार के निर्देशन में आयोजित किया गया । कार्यक्रम में बालिकाओं एवं आशा बहनों के साथ कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में आशाओं एवं बालिकाओं के अभिभावक को कन्या जन्मोत्सव की बधाई दी गई एवं लिंग अनुपात से संबंधित जानकारियां प्रदान कराई गई कार्यक्रम में एमओआईसी अश्विनी कुमार  द्वारा बालिकाओं को बधाई दी गई एवं बालिकाओं की शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान देने को कहा गया। 


 बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना : मनीष चौधरी


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी द्वारा बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गई एवं बालिकाओं को और आशाओं बहनों को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य की जानकारी प्रदान की गई एवं मिशन शक्ति अभियान से संबंधित लोगों को जागरूक किया गया । इसी के साथ साथ कार्यक्रम में बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बालिकाओं को उपहार स्वरूप में किट और कम्बल  का वितरण किया गया एवं बाल विवाह रोकने हेतु शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम में महिला कल्याण अधिकारी शिवांगी बालियान ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लाभर्थियों को बताया।  इस अवसर पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मेरठ प्रांत संयोजक फैज़ुररहमान ने लड़कियों की उच्च शिक्षा पर ज़ोर दिया और कन्याओं के माता पिता को मुबारकबाद दी। कार्यक्रम में सीएचसी प्रभारी डा. अश्विनी कुमार, बलवीर लाल, डा. लव-कुश आदि ने भी विचार रखे।

WhatsApp Group Join Now

Tags

Share this story