Loksabha Election 2024: तीसरी बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार, लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा का नया नारा
 

 
PM Modi in Bhopal: पीएम ने कहा - 'मोदी यानी हर गारंटी पूरी होने की गारंटी'

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी हैं. लोकसभा को लेकर बीजेपी की एक बैठक में तय हुआ है कि देशभर में विधानसभा स्तर पर नए वोटर्स को लेकर सम्मेलन और महिला सम्मेलन किए जाएंगे. फर्स्ट टाइम वोटर्स, युवाओं और महिला मतदाताओं से ज्यादा संपर्क किया जाना चाहिए ऐसा मीटिंग में तय हुआ है। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मंगलवार को भाजपा की अहम बैठक हुई। इस दौरान पार्टी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को नया नारा दिया। 


'तीसरी बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार'

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मंगलवार को भाजपा की अहम बैठक हुई। इस दौरान पार्टी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को नया नारा दिया 'तीसरी बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार'।सूत्रों के अनुसार, हर लोकसभा क्षेत्र के लिए जल्द ही नए पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी। बैठक में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भी विस्तार से रणनीति बनाई गई। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद राम मंदिर पर 25 जनवरी से 25 मार्च तक मेगा अभियान चलाया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now


दर्शनों के लिए करें मदद

राम मंदिर जाने के इच्छुक लोगों की मदद के पार्टी हरसंभव प्रयास करेगी। सभी कार्यकर्ताओं को राम मंदिर से जुड़े सभी आयोजनों में हिस्सा लेने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अलावा बूथ कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि वे उन लोगों से संपर्क करें और उनकी सहायता करें, जो राम मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं।सूत्रों ने कहा कि जल्द ही प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे लोकसभा क्षेत्रों में शुरू होंगे। गुरुवार को हुई बैठक में करीब 150 पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।


 

Tags

Share this story