नए CM का पहला एक्शन:BJP नेता की हथेली काटने वालों के घर चला बुलडोजर

 
bulldozers

Bhopal News: राजधानी में भाजपा कार्यकर्ता पर हमला कर उसकी हथेली काटने वाले बदमाशों के घर गुरुवार को बुलडोजर से गिरा दिए गए। आरोपियों पर यह कार्रवाई राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत की गई है। इससे स्पष्ट हो गया कि अपराधियों के घरों पर नई सरकार में भी बुलडाेजर चलता रहेगा। मप्र में मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद बदमाशों के घर बुलडोजर चलाने की पहली कार्रवाई है।


राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत की गई है कार्रवाई

फारूख राईन उर्फ मिन्नी पिता शाहीन खां, उम्र 29 वर्ष, निवासी - पानी की टंकी के पास मकान क्रमांक- 80, साई बाबा नगर थाना हबीबगंज भोपाल को लोक व्यवस्था के अनुरक्षण के प्रतिकूल किसी भी रीति में कार्य करने से रोकने के अभिप्राय से उसको राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3 (2) में निरुद्ध किया है।उक्त अधिनियम की धारा 3 की उपधारा (2) सहपठित उपधारा (3) द्वारा प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष सिंह द्वारा आदेश दिया है कि फारूख राईन उर्फ मिन्नी पिता शाहीन खां, उम्र 29 वर्ष, निवासी - पानी की टंकी के पास मकान नंबर - 80, साई बाबा नगर, थाना हबीबगंज भोपाल को निरूद्ध किया जाये तथा केन्द्रीय जेल भोपाल में रखा जाये।

WhatsApp Group Join Now

भाजपा नेता पर किया था हमला

बता दें कि भोपाल में पांच दिसंबर को आरोपी फारुख राइन उर्फ मिन्नी, असलम, समीर उफ बिल्लू, शाहरुख औश्र बिलाल ने साई बोर्ड के पास भाजपा नेता पर हमला किया था। इस दौरान आरोपियों ने उनकी हथेली भी काट दी थी। जिसके बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने आरोपियों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। वहीं सभी आरापियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।

 तीन मकान किए ध्‍वस्‍त

गुरुवार को कोलार एसडीएम आशुतोष गोस्वामी के नेतृत्व में नगर निगम और पुलिस का अमला आरोपियों के घर पहुंचा और आरोपियों के तीन मकान गिरा दिए। बता दें कि देवेंद्र सिंह अरेरा मंडल में झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ के महामंत्री हैं। इन पर हमला होने के बाद नौ दिन बाद आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाया गया है।

Tags

Share this story