Bihar News: बिहार के स्कूलों में छठ-दिवाली की छुट्टी 5 दिन घटी, ईद की 2 दिन बढ़ाई, गिरिराज सिंह ने बोला हमला
Bihar News:ठंड के बाद भी बिहार का सियासी तापमान गिरता नजर नहीं आ रहा है। जातिगत आरक्षण कानून हो या फिर सीएम नीतीश कुमार का बयान राज्य लगातार मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है। ताजा बवाल शिक्षा विभाग की ओर से 12वीं कक्षा तक के लिए जारी छुट्टियों के कैलेंडर को लेकर है। जिसमें कई प्रमुख हिंदू त्योहारों को शामिल नहीं किया गया और शुक्रवार को उर्दू स्कूलों में अवकाश दिया गया है। इसके अलावा ईद की छुट्टी भी बढ़ाई गई है।
अब महाशिवरात्रि और रक्षाबंधन की छुट्टी नहीं
2024 के लिए जारी किए गए छुट्टियों के इस कैलेंडर को लेकर विपक्षी भारतीय जनता पार्टी अब सत्तारूढ़ महागठबंधन पर हमलावर है। बीजेपी ने तो सरकार से लगे हाथों बिहार को इस्लामिक स्टेट घोषित करने की मांग कर डाली। शिक्षा विभाग के इस कैलेंडर से सत्ताधारी खेमे में भी असहजता दिख रही है। कुछ नेता इसे ठीक करने की बात कर रहे हैं तो वहीं कुछ बीजेपी पर पलटवार कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नीतीश और लालू अपने नाम के आगे मोहम्मद लगा लें।
ईद की छुट्टी बढ़ाई गई
एक तरफ जहां हिंदू त्योहारों की छुट्टियों में कटौती की गई है, वहीं मुस्लिम पर्वों में छुट्टियां बढ़ाई गई हैं। 2024 के लिए सरकारी स्कूलों में छुट्टी के लिए जो कैलेंडर निकाला गया है, उसके मुताबिक अब ईद और बकरीद में तीन-तीन दिन स्कूल बंद रहेंगे। पहले दो दिन की छुट्टी मिलती थी। इसके अलावा मुहर्रम पर दो दिन, शब-ए-बारात, चेहल्लुम, हजरत मोहम्मद साहब की जयंती पर एक दिन की छुट्टी मिलेगी।
उर्दू स्कूलों में शुक्रवार को अवकाश
शिक्षा विभाग के एक और जिस फैसले पर बड़ा बवाल मचा है, वो है उर्दू स्कूलों में शुक्रवार को अवकाश दिए जाना। उर्दू स्कूलों के अलावा राज्य का जो मुस्लिम बाहुल्य इलाका है, वहां के सरकारी स्कूलों में भी अब साप्ताहिक अवकाश रविवार के बदले जुमे के नमाज के दिन यानी शुक्रवार को मिलेगा। विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, अगर कोई सरकारी स्कूल मुस्लिम बाहुल्य इलाके में पड़ता है तो वहां साप्ताहिक अवकाश शुक्रवार को मिलेगा, इसके लिए उस जिले के कलेक्टर से अनुमति लेनी होगी।