राजस्थान में भजन लाल शर्मा बनें 14वें मुख्यमंत्री, पीएम की मौजूदगी में ली शपथ,  दीया और प्रेमचंद बने डिप्टी सीएम

 
Bhajanlal Sharma

 

Rajasthan CM: राजस्थान के चीफ मिनिस्टर पद की शपथ भजन लाल शर्मा ने ली। वे राजस्थान राज्य के 14वें मुख्यमंत्री बनें। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के अलावा बीजेपी के कई नेता मौजूद रहें। यह समारोह ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल के बाहर आयोजित किया जा रहा है। शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए हैं। कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए। राज्यपाल कलराज मिश्र ने भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। साथ ही दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को मंत्रिमंडल सदस्य की शपथ दिलाई। 

भजन मंत्रिमंडल में 2 नए मंत्री

भजनलाल के अलावा आज विधायक दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को मंत्रिमंडलीय सदस्य के रूप में शपथ दिलाई गई। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इन दोनों को उपमुख्यमंत्री पद के लिए मनोनीत किया था। राज्यपाल कलराज मिश्र ने इन तीनों नेताओं को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

WhatsApp Group Join Now
null

 

दीया कुमारी को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई।

प्रेमचंद बैरवा को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई।


 


 


 

Tags

Share this story