मुज़फ्फरनगर में उठा जनगणना का मुद्दा, जातीय जनगणना के लिए पीएम मोदी को लिखा रक्त पत्र 

 
Muzaffarnagar

यूपी के मुज़फ्फरनगर जिला कलक्ट्रेट परिसर में कांग्रेस नेता का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला है। जातीय जनगणना की मांग को लेकर पिछले  21 दिन से जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे फिशरमैन कांग्रेस नेता देवेंद्र कश्यप के साथ धरना प्रदर्शन कर रहे दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने हाथो से खून निकालकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम रक्त पत्र लिखे। 


जातीय जनगणना की मांग हुई तेज 

बतादें की मुज़फ्फरनगर जिला कलक्ट्रेट परिसर में पिछले 21 दिनों  से किसानों को गन्ना मूल्य में वृद्धि, बिजली बिल में छूट और अति पिछड़ा समाज को आरक्षण के साथ साथ जातीय जनगणना की मांग  को लेकर फिशरमैन कांग्रेस के तत्वावधान में धरना प्रदर्शन चल रहा है।  समस्याओं के समाधान न होने से धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। जिसका असर शुक्रवार को देखने को मिला।  फिशरमैन कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष देवेंद्र कश्यप के साथ धरने पर बैठे दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने हाथो से खून निकालकर देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम रक्त लिखित पत्र लिख कर सरकार को चैतावनी दी है की अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की गयी तो दिन रात धरना प्रदर्शन किया जायेगा और जब भी सरकार नहीं जागी तो रेल रोको आंदोलन भी किया जायेगा। 

WhatsApp Group Join Now

अनिश्चितकालीन सत्याग्रह पर उतरे 

कलक्ट्रेट में अतिपिछडा समाज के आरक्षण, गुड कोल्हू संचालकों की समस्याओं को लेकर अतिपिछड़ा आरक्षण अधिकार अनिश्चितकालीन सत्याग्रह 21  वे दिन भी जारी रहा। धरना प्रदर्शन कर रहे देवेंद्र कश्यप ने बताया की आजादी के 76  वर्ष पश्चात भी पिछड़े वर्ग की अधिकतर जातियों की सामाजिक, राजनीतिक, शैक्षिक और आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर है जिसका सबसे बड़ा कारण 1931 के बाद पिछड़े वर्ग की जातिगत जनगणना के आंकड़े ना होना है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2011 में केंद्र की यूपीए सरकार ने जनगणना में जातिगत और आर्थिक आंकड़े जुटाए लेकिन 2014 में केंद्र में बीजेपी की सरकार आ गई जिसके बाद केंद्र की भाजपा सरकार ने जनगणना में पिछड़े वर्ग के जातिगत और आर्थिक आंकड़े पेश नहीं किए। वहीं वर्ष 2021 में शुरू होने वाली जनगणना को भी शुरू नहीं कराया गया।

Tags

Share this story