CEO की ‘गरीब क्यों रह जाते हैं गरीब’ वाली पोस्ट ने मचाया बवाल, छिड़ी बहस

 
CEO की ‘गरीब क्यों रह जाते हैं गरीब’ वाली पोस्ट ने मचाया बवाल, छिड़ी बहस

CEO: ऑस्ट्रेलिया की वेल्थ मैनेजमेंट फर्म बीकम वेल्थ के सीईओ जोसेफ डार्बी ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि गरीब लोग गरीब क्यों रहते हैं और अमीर और ज्यादा अमीर क्यों बनते हैं। इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर भारी बवाल मच गया, क्योंकि उनकी टिप्पणी को कई लोगों ने बेतुका बताया।

सीईओ ने दिया ‘गरीबी वाली सोच’ का तर्क

जोसेफ डार्बी ने अपनी पोस्ट में कहा कि गरीबी कुछ नहीं होती, बल्कि गरीब लोग गरीबी वाली सोच के साथ काम करते हैं। उनका कहना था कि अमीरी और गरीबी के बीच केवल मानसिकता का अंतर होता है। अमीर लोग अवसरों की तलाश में रहते हैं, जबकि गरीब लोग समस्याओं पर ही ध्यान केंद्रित करते हैं।

WhatsApp Group Join Now

सोशल मीडिया पर सीईओ की आलोचना

सीईओ का यह कहना कि गरीब लोग सस्ती चीजों की तलाश में रहते हैं और देनदारी में निवेश करते हैं, इंटरनेट यूजर्स को रास नहीं आया। उन्होंने कहा कि गरीब लोग अपनी वित्तीय स्थिति पर ही दोष मढ़ते रहते हैं, जबकि अमीर लोग अपनी अगली पीढ़ी के लिए योजनाएं बनाते हैं और समाधान ढूंढते हैं।

अमीर-गरीब में मानसिकता का फर्क

जोसेफ डार्बी ने अपनी पोस्ट में एलन मस्क और ओपरा विन्फ्रे जैसी स्व-निर्मित हस्तियों का उदाहरण दिया, जो कठिनाइयों के बावजूद आगे बढ़ीं। उन्होंने कहा कि आपकी वित्तीय स्थिति पत्थर पर नहीं लिखी होती, इसे कमाना पड़ता है।

बवाल के बाद सीईओ को आलोचनाओं का सामना

सीईओ के इस बयान के बाद इंटरनेट पर बहस छिड़ गई और कई लोगों ने इसे गलत बताया। उन्होंने कहा कि गरीबों को केवल उनकी सोच की वजह से दोषी ठहराना गलत है।

Tags

Share this story