अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले चेरी काउंटी ग्रुप ने मंदिरों में चलाया सफाई अभियान
Jan 16, 2024, 14:59 IST
News: अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम के मंदिर में हो रही प्राण प्रतिष्ठा के मंगल एवं पावन अवसर पर मंदिरों को साफ़ करने का जो आह्वान हुआ हैं उसी कड़ी में चेरी काउंटी के वरिष्ठ नागरिक ग्रुप ने चेरी काउंटी के समीपवर्ती मंदिर में आज 16 तारीख को प्रातःकाल एक सफाई अभियान चलाया जिसमें अनेक सदस्यों ने भरपूर निष्ठा के साथ भाग लिया। इस पावन कार्य में कुछ स्थानीय बच्चों ने भी बड़े उत्साह से भाग लिया।यह कार सेवा अगले 6 दिन तक निर्बाध रूप से की जायेगी। इस पुण्य कार्य में प्रवीण कुकरेजा, प्रदीप बेदी, यशपाल भाटिया, ईश्वर दास अग्रवाल, जय गोपाल सोहल, अश्विनी गुप्ता, दीप बहादुर बिष्ट, अशोक गुप्ता, कर्मवीर चोपड़ा, कैलाश शर्मा, राम नारायण तिवारी, उपेन्द्र सिंह, सुरेश लोहिया, जे एस ठाकुर एवं खुशाल बंसल ने कार सेवा करी।