जीत के बाद लाड़ली बहनों को CM शिवराज का संदेश, कहा- 10 तारीख फिर आ रही है

 
news

MP News : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत और के साथ में जीत चुकी है भारतीय जनता पार्टी को 230 में से 163 और कांग्रेस को केवल 64 सीट मिली है। इस बार के चुनाव में कांग्रेस के कई बड़े-बड़े चेहरे हार चुके हैं।हालांकि भारतीय जनता पार्टी के भी कई जाने वाले चेहरे को हर का सामना करना पड़ा है,लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी जीत हासिल की है। ऐसे में उन्होंने इस जीत के लिए प्रदेश की लाडली बहनों का आभार व्यक्त किया है। बता दें कि, चुनाव जीतने के बाद बड़ी संख्या में लाडली बहने भी अपने भैया शिवराज सिंह चौहान को बधाई देने के लिए पहुंची थी।इस दौरान की कोई तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में लाडली बहना योजना सबसे बड़ा भारतीय जनता पार्टी के लिए पॉजिटिव प्वाइंट रहा जिसका नतीजा चुनाव में सबने देखा है। ऐसे में मंगलवार को एक वीडियो जारी करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहनों को संदेश दिया है।

बहनों का जताया आभार 

वीडियो के माध्यम से कहा है कि, मेरी लाड़ली बहनाओं आपने जो आशीर्वाद, स्नेह और प्रेम दिया वो अद्भुत है। अभूतपूर्व समर्थन आपने दिया है, बहनों मैं आभारी हूं। उन्होंने कहा कि आपके भाई की सदैव ये कोशिश रहेगी कि आपकी जिंदगी में कोई कठिनाई न रहे, कोई काटा ना रहे। महिला सशक्तिकरण के लिए जब तक मेरी सांस रहेगी, मैं काम करता रहूंगा।

WhatsApp Group Join Now



मेरी बहनों फिर से 10 तारीख आ रही है। लाडली बहन की राशि अब आपके खाते में फिर डाली जाएगी।  जो कहा है कि क्रमशः बढ़ाते बढ़ाते इसको 3000 तक ले जाएंगे, यह संकल्प पूरा करेंगे। आपकी जिंदगी खुशियों से भरी रहे, यही भाई की इच्छा है। धन्यवाद..गौरतलब है कि, कुछ महीना पहले मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना की शुरुआत हुई थी।जिसमें हर महीने प्रदेश की एक करोड़ से ज्यादा बहनों के खाते में ₹1000 ट्रांसफर किए जाते हैं और इस राशि को लगातार बढ़ाया भी जा रहा है जिसे मामा शिवराज सिंह चौहान ₹3000 तक ले जाने की घोषणा कर चुके हैं। बता दें कि, लाडली बहन योजना की किस्त हर महीने की 10 तारीख को ट्रांसफर की जाती है। ऐसे में चुनाव जीतने के बाद एक बार फिर मामा शिवराज ने वीडियो जारी कर बहनों को 10 तारीख याद दिलाई है।
 

Tags

Share this story