Covid In India: ठंड आते ही देश में फिर बढ़ने लगे कोरोना के केस, इस राज्य में बिगड़ सकते हैं हालात 

 
corona


Covid In Kerala: ठंड की दस्तक के साथ ही देश में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। देश में कोविड के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 1 हजार के पार पहुंच गया है। कुछ सप्ताह पहले ये संख्या 500 से कम थी। देश में कोविड के सबसे ज्यादा केस इस राज्य से आ रहे हैं।

कोविड का वायरस भी फिर से एक्टिव

कोविड का वायरस भी फिर से एक्टिव हो गया है। दुनिया के कई देशों में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं।  सिंगापुर में तो कोरोना के रोजाना औसतन तीन हजार से ज्यादा केस आ रहे हैं। अस्पतालों में मरीजों की भीड़ हो रही है और आईसीयू में भर्ती मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है, लेकिन चिंता की बात यह है कि अब भारत में भी कोविड के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है। देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1 हजार से अधिक हो गई है. हर दिन एक्टिव मामलों में इजाफा हो रहा है। कुछ सप्ताह पहले तक सक्रिय मरीजों की संख्या 500 से कम थी, लेकिन दिसंबर के महीने में कोविड का ग्राफ हर दिन बढ़ रहा है।  

WhatsApp Group Join Now

बीते 24 घंटों में 237 नए मामले 

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, इस समय देश में कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या 1,185 है।  बीते 24 घंटों में 237 नए मामले दर्ज किए गए हैं। देश में कोरोना के सबसे ज्यादा केस केरल से आ रहे हैं। केरल में बीते सप्ताह कोविड के करीब 900 मामले दर्ज किए गए हैं। इस समय देश में कोरोना के कुल मामलों में से 90 फीसदी से ज्यादा सिर्फ केरल से ही आ रहे हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि मरीजों में हल्के लक्षण मिल रहे हैं।


क्यों बढ़ रहे केस

इस समय देश के कई राज्यों में इन्फ्लूएंजा वायरस फैला हुआ है। इन्फ्लूएंजा वायरस की वजह से लोगों को खांसी, जुकाम और हल्का बुखार आने की शिकायत हो रही है। यह लोग जांच के लिए अस्पताल जा रहे हैं जहां कोविड टेस्ट भी हो रहे हैं और कुछ लोग कोविड पॉजिटिव मिल रहे हैं, लेकिन कोविड के मरीजों में हल्के ही लक्षण मिल रहे हैं।जहां तक बात केरल में केस बढ़ने की है तो वहां संक्रमण के मामले बढ़ने के कई कारण हैं।केरल में अन्य राज्यों की तुलना में सर्विलांस सिस्टम बेहतर है। वहां फ्लू और इन्फ्लूएंजा जैसे संक्रमणों की समय पर पहचान और जांच होती है। इसी तरह लोगों की कोविड जांच भी चलती रहती है, जिस वजह से अन्य राज्यों की तुलना में केस ज्यादा रिपोर्ट होते हैं। 


 

Tags

Share this story