Delhi Blast की जांच चार अहम एंगलों से जारी, खालिस्तानी लिंक या आतंकी साजिश का शक

Delhi Blast: दिल्ली के रोहिणी के प्रशांत विहार में हुए ब्लास्ट के बाद जांच एजेंसियां इसकी तह तक पहुंचने में जुटी हैं। रविवार को हुए इस धमाके के बाद से दिल्ली में हड़कंप मच गया था। सभी प्रमुख जांच एजेंसियां ब्लास्ट के चार प्रमुख एंगलों से जांच कर रही हैं।
ब्लास्ट के बाद जांच एजेंसियां सक्रिय
धमाके की गूंज इतनी तेज थी कि आसपास की दुकानों के शीशे टूट गए और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस को तुरंत पीसीआर कॉल मिली और जांच एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं। फिलहाल, दिल्ली पुलिस, स्पेशल सेल, एनएसजी और गृह मंत्रालय की टीमें घटना की जांच कर रही हैं।
चार प्रमुख एंगलों से हो रही जांच
नक्सली एंगल: सीआरपीएफ ने हाल ही में नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है, इसलिए जांच एजेंसियां इसे नक्सली हमले से भी जोड़कर देख रही हैं।
खालिस्तानी लिंक: इस धमाके के पीछे खालिस्तानी समर्थकों का हाथ हो सकता है। एक खालिस्तानी पोस्ट भी टेलीग्राम पर वायरल हो रही है, जिसे लेकर पुलिस ने टेलीग्राम से जानकारी मांगी है।
पाकिस्तानी आतंकी एंगल
पाकिस्तान से जुड़े आतंकवादी संगठन भी इस हमले के पीछे हो सकते हैं, यह भी एक एंगल है जिस पर जांच हो रही है।
शरारत या साजिश: एजेंसियां इस संभावना को भी नकार नहीं रही हैं कि यह किसी शरारती तत्व की साजिश हो सकती है।
विस्फोटक सामग्री और सबूतों की जांच
एनएसजी और एफएसएल की टीम ने मौके से कटे हुए तार, पेंसिल सेल और सफेद रंग का पाउडर बरामद किया है। जांच के दौरान इन सबूतों को गृह मंत्रालय के साथ साझा किया जाएगा। इसके साथ ही, एक सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध लोग देखे गए हैं, जिनकी भूमिका की जांच की जा रही है।
केस दर्ज और आगे की कार्रवाई
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता और एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस इस मामले को जल्द ही स्पेशल सेल या केंद्रीय एजेंसी को ट्रांसफर कर सकती है।