Big News: दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास धमाका, पुलिस के हाथ लगा अहम सबूत

 
news

Blast Near Israel Embassy: दिल्ली पुलिस को मंगलवार शाम नई दिल्ली जिले में स्थित इजरायल के दूतावास के पास विस्फोट के मामले में अहम सुराग मिला है।  इजरायल दूतावास से कुछ दूर खाली प्लाट पर जहां से धमाके की आवाज आई, वहां से कुछ दूरी पर पुलिस को एक लेटर भी मिला है।  लेटर में इजरायल दूतावास के राजदूत को एड्रेस किया गया है।  लेटर में एक झंडा भी लपेटा हुआ है। पुलिस ने लेटर को अपने कब्जे में ले लिया है। धमाके के संबंध में दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के अधिकारियों के पास शाम 5:47 मिनट पर आई थी।  यह कॉल दिल्ली पुलिस के पीसीआर के जरिये स्थानांतरित हुई थी। अधिकारयों ने बताया कि पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौके पर हैं और तलाश अभियान जारी है। मौके पर एफएसएल की टीम भी पहुंच गई है। एफएसएल की टीम ने हिंदी संस्थान बाहर रखे गए पेड़ पौधों के आसपास जांच की। 



शाम को 5.30 पर हुआ धमाका 

नई दिल्ली स्थित इजरायल दूतावास ने कहा, ‘शाम 5:10 बजे के आसपास दूतावास के नजदीक एक विस्फोट हुआ था। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा दल अभी भी इजरायल सुरक्षा बल का साथ देते हुए स्थिति की जांच कर रहे हैं. हमारे सभी अधिकारी और कर्मचारी सुरक्षित हैं.’



 

Tags

Share this story