Delhi Liquor Policy: ED ने चौथी बार भेजा अरविंद केजरीवाल को समन, शराब घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाया
ED Summons: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं क्योंकि ईडी ने अब चौथा समन भी भेज दिया है। इससे पहले केजरीवाल को तीन समन मिले थे और उन्होंने ईडी समन को गैरकानूनी बताते हुए पेशी से इंकार कर दिया था। केजरीवाल और उनकी पार्टी ने दावा किया था कि यह सब सिर्फ उन्हें गिरफ्तार करने के लिए किया जा रहा है। आप का दावा है कि अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार से रोकने के लिए केंद्र के इशारे पर यह कार्रवाई की जा रही है।
तीसरे समन का केजरीवाल ने यह दिया था जवाब
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जब तीसरा समन मिला तो उन्होने ईडी को लेटर लिखकर जानकारी दी कि वे ईडी दफ्तर नहीं आएंगे। आम आदमी पार्टी ने बयान जारी किया कि दिल्ली के सीएम ईडी की जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं लेकिन एजेंसी की नोटिस अवैध है। उनका इरादा अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना है। वे उन्हें चुनाव प्रचार से रोकना चाहते हैं। वहीं, बीजेपी ने केजरीवाल की चिट्ठी पर कहा है कि वे कुछ न कुछ जरूर छिपाने की कोशिश कर रहे हैं।
बीजेपी ने क्या लगाया आरोप
तीसरे समन के बाद बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि यह फिर अरविंद केजरीवाल ने ईडी का सामना करने से इंकार कर दिया है। इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि वे कुछ न कुछ छिपाने की कोशिशें कर रहे हैं। वे अपराधियों की तरह फरार चल रहे हैं। कोर्ट ने इस मामले में माना है कि पैसों का अवैध लेन-देन हुआ है और इसी वजह से मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को जमानत नहीं मिली। इसके बावजूद दिल्ली के मुख्यमंत्री विक्टिम कार्ड खेलने की कोशिशें कर रहे हैं। पूनावाला ने कहा कि विक्टिम कार्ड खेलने से कुछ नहीं होने वाला है क्योंकि चोर की मूंछ में तिनका है। यह वही अरविंद केजरीवाल है जो अन्ना हजारे की अंगुली पकड़कर कहते थे कि पहले इस्तीफा, फिर जांच। अब खुद क्या कर रहे हैं, जनता देख रही है।