रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन में हुआ बालिका स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम,  किताबे और पेन ड्राइव का वितरण 

 
NEWS


रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन (सेंचुरियन क्लब) द्वारा बालिका स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के अंतरगर्त 900 किताबे और 20 पेन ड्राइव का वितरण जैन कन्या इंटर कॉलेज, नई मंडी, मुज़फ्फरनगर में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटेरियन सुनील अग्रवाल, DSC-23-24 ,जोनल को ऑर्डिनेटर ब्लड डोनेशन 23-25 और विशिष्ट अतिथि रो अनुज बंसल रीजनल असिस्टेंट गवर्नर थे।  


समाज सेवा के कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की

मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने अपने सम्बोधन में क्लब के द्वारा समाज सेवा के कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। क्लब अध्यक्ष रो प्रगति कुमार ने बताया की रोटरी क्लब मुज़फरनगर मिडटाउन आगे भी ऐसे कार्य करते रहेंगे। कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन रो रो कौशल कृष्ण अग्रवाल और रो नरेश शर्मा जी रहे कार्यक्रम में रो शैलेन्द्र कुमार (कोषाद्यक्ष), रो उमेश कुमार गोयल (RAG), रो आकाश बंसल (रीजनल डायरेक्टर), रो अभिनव कुच्छल, रो मनोज गुप्ता और समस्त रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन परिवार उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में कॉलेज प्रधानचार्य कंचन प्रभा और पुरे स्टाफ का सहयोग मिला।क्लब सचिव रो राजकुमार गुप्ता जी ने आने वाले सभी रोटेरियन साथियो का आभार व्यक्त किया।
 

WhatsApp Group Join Now

Tags

Share this story