Diwali पर सरकार का तोहफा, नए बिजनेस शुरू करने वालों को मिलेगा दोगुना मुद्रा लोन

Diwali से पहले सरकार ने बिजनेस कम्युनिटी को एक बड़ा तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत लोन की सीमा को दोगुना कर 20 लाख रुपए कर दिया गया है, जिससे स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा। पहले इस योजना में 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता था। मुद्रा लोन योजना के तहत अब उद्यमियों को बिना गारंटी का लोन विभिन्न कैटेगरी जैसे शिशु, किशोर और तरुण में उपलब्ध होगा।
क्या है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना?
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का उद्देश्य नॉन-कॉरपोरेट, नॉन-एग्री छोटे व्यवसायों को वित्तीय सहायता देना है। इसे 2015 में शुरू किया गया था और यह तीन कैटेगरी में लोन उपलब्ध कराता है:
शिशु (50,000 रुपए तक),
किशोर (50,000 से 5 लाख रुपए तक), और
तरुण (अब 20 लाख रुपए तक)।
बजट में हुआ था ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल के बजट में मुद्रा लोन की सीमा बढ़ाने का वादा किया था। यह वृद्धि उन उद्यमियों के लिए विशेष रूप से की गई है जिन्होंने तरुण कैटेगरी में लोन लिया और उसे सफलतापूर्वक चुकाया है।