Israel Airstrike at Gaza: इजरायल ने गाजापट्टी पर किया एयरस्ट्राइक, कम से कम 14 फिलीस्तीनी मारे गए
 

 
Israel Airstrike at Gaza

Israel Airstrike at Gaza: इजरायल ने एक बार फिर गाजापट्टी पर बड़ा हमला किया है। इजरायली सेना की एयर स्ट्राइक में एक दर्जन से अधिक फिलीस्तीनी मारे गए हैं। एयरस्ट्राइक के पहले ही यूएस ने इजरायल से हमले कम करने को कहा था। लेकिन अमेरिकी चेतावनी के बाद भी इजरायल का हमला जारी है। यह हमला जबालिया में हुआ है। इस हमले में काफी लोग मलबे में दबे हुए हैं।

हमास लीडर को टारगेट

दरअसल, इजरायली सेना ने दावा किया कि एयरस्ट्राइक हमास के नेताओं को टारगेट करने के लिए किया गया। इजरायली सेना ने ओल्ड गाजा स्ट्रीट जबालिया के दो घरों को निशाना बनाया। इस हमले में कम से कम 14 फिलीस्तीनी मारे गए। इस हमले में दर्जनों फिलीस्तीनी मलबे में दबे हुए हैं। इज़रायली सेना ने कहा कि सैन्य बलों ने गाजा शहर में दो स्कूलों में छिपे आतंकवादियों को मार गिराया है। खान यूनिस में हथियारों से भरे अपार्टमेंटों पर रेड किया। इस रेड में हमास के अंडरग्राउंड ऑपरेटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर मिला है।

WhatsApp Group Join Now

यूएस ने दी चेतावनी

अमेरिका ने गाजापट्टी पर अंधाधुंध हमले पर इजरायल को चेतावनी दी है। हालांकि, चेतावनी के बाद ही इजरायल ने जबालिया पर एयरस्ट्राइक कर दर्जन भर से अधिक फिलीस्तीनियों को मार डाला और दर्जनों फंसे हुए हैं। यूएस ने चेताया कि अगर इजरायल इसी तरह हमले कर निर्दोष फिलीस्तीनियों को मारेगा तो वह अंतरराष्ट्रीय समर्थन खो देगा। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने इजरायल का दो दिनी दौरा किया। उन्होंने इजरायल को साफ कहा कि फिलीस्तीनियों को टारगेट करने की बजाय हमास पर ही केवल टारगेट करे।


 

Tags

Share this story