Election Result 2023 Updates: MP में BJP बड़ी जीत की ओर, तेलंगाना-छग में पलट रही बाजी

 
NEWS

Assembly Election Result 2023 Live Updates: आज 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए डाले गए वोटों की गिनती जारी है।  मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना के वोटर्स ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना राज्य विधानसभा के चुनावी परिणाम 8 बजे से आने लगे हैं। विधानसभा चुनाव परिणाम 2023 के शुरुआती रुझानों में मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है। राजस्थान और मध्य प्रदेश में बीजेपी बड़ी जीत की तरफ बढ़ती दिख रही है। जबकि छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी ने कांग्रेस को पीछे छोड़ दिया है। तेलंगाना में बीआरएस और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है लेकिन कांग्रेस ने बढ़त बना ली है।

 
Assembly Election Results- मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम

मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव के लिए वोटिंग 17 नवंबर को 1 फेज में पूरी की गई। राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और एग्जिट पोल के नतीजे बता रहे हैं कि एमपी में इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है। अब देखना है कि कांग्रेस को यहां जीत मिलती है या फिर बीजेपी सत्ता बरकरार रखती है।

WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव परिणाम

छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए दो फेज में 7 और 17 नवंबर को वोटिंग हुई थी। यहां के एग्जिट पोल नतीजों में फिर से कांग्रेस की सरकार बनते दिखाया गया है। कांग्रेस के सीएम भूपेश बघेल दोबारा जीत का दावा कर रहे हैं। जबकि बीजेपी के बड़े नेताओं ने छत्तीसगढ़ में जमकर कैंपेनिंग की है।

राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणाम

राजस्थान विधानसभा के लिए चुनाव 25 नवंबर को 1 फेज में पूरे किए गए थे। राज्य में कांग्रेस की सरकार है और एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती दिखाई दी है। आज के परिणाम बता देंगे कि राजस्थान में किसकी सरकार बनने जा रही है। वैसे राजस्थान में हर 5 साल बाद सत्ता बदलने का रिवाज है।

तेलंगाना विधानसभा चुनाव परिणाम

तेलंगाना विधानसभा के लिए एक फेज में 30 नवंबर को वोटिंग हुई थी। राज्य में केसीआर की सरकार है और माना जा रहा है कि बीआरएस फिर से सरकार बना सकती है। लेकिन एग्जिट पोल में राज्य में कांग्रेस को बढ़त बताई गई है।


 

Tags

Share this story