MP NEWS: गुना में डंपर और बस में जोरदार टक्कर, 10 यात्री जिंदा जले, सीएम ने दिए घटना के जांच के आदेश
MP NEWS: मध्यप्रदेश के गुना में यात्री बस में आग लगने से 10 लोग जिंदा जल गए। अब तक बस से जली हुई 10 डेड बॉडी निकाली जा चुकी है। जबकि करीब 15 लोग झुलस गए। जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है। बस में आग लगने के कारण यह दुर्घटना हुई है. बताया जा रहा है कि बस में करीब 30 से 40 यात्री सवार थे, जिनमें कई लोगों के जिंदा जलने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि डंपर और यात्री बस में जोरदार टक्कर हुई थी, जिससे बस में भीषण आग लग गई। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुना जिले में बस में भीषण आग से अनमोल जिंदगियों के असामयिक निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 27, 2023
मुख्यमंत्री जी ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति व परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने तथा हादसे में झुलसे यात्रियों के शीघ्र स्वस्थ होने की…
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गहन शोक व्यक्त किया
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुना जिले में बस में भीषण आग से अनमोल जिंदगियों के असामयिक निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री जी ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति व परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने तथा हादसे में झुलसे यात्रियों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री जी ने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं। घटना के सभी बिंदुओं पर जांच कराई जाएगी। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस तरह की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन को बस दुर्घटना में मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के भी निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं।