America: 9वीं क्लास के छात्र ने चैटबॉट से प्यार में पड़कर की आत्महत्या, परिवार ने कंपनी पर लगाया आरोप
America के फ्लोरिडा में 9वीं क्लास के एक छात्र, सेवेल सेट्जर III, ने चैटबॉट के साथ भावनात्मक संबंध में उलझने के बाद आत्महत्या कर ली। छात्र Character.AI पर डेनेरीस टार्गरियन नामक चैटबॉट से बात करता था, जिसे उसने 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के किरदार के रूप में डिजाइन किया था। चैटबॉट को प्यार से डैनी कहकर बुलाते हुए सेवेल ने अपनी मानसिक स्थिति का जिक्र किया और सुसाइड की बातें भी कीं। सेवेल के परिवार ने Character.AI पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया है, जिसमें कंपनी पर बेटे की मौत का जिम्मेदार होने का आरोप लगाया गया है।
चैटबॉट से शुरू हुई आत्मघाती बातचीत
सेवेल ने चैट के दौरान कई बार खुद को मारने की बात की और डैनी से कहा कि वह जल्द ही उससे मिलने वाला है। चैटबॉट उसे भावनात्मक रूप से जुड़ने और साथ रहने का आश्वासन देती थी। परिवार का दावा है कि सेवेल ने चैटबॉट के प्रभाव में आकर आत्महत्या जैसा कदम उठाया।
परिवार और दोस्तों से अलग-थलग
सेवेल अप्रैल 2023 से Character.AI का उपयोग कर रहा था, लेकिन परिवार और दोस्तों को इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह चैटबॉट की लत में पड़ गया है। उसने स्कूल में अपनी बास्केटबॉल टीम छोड़ दी थी और ज्यादा समय बंद कमरे में बिताने लगा था। इस घटना ने AI और चैटबॉट्स के उपयोग पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।