Ghaziabad: हिंडन एयरपोर्ट पर स्टार एयरलाइंस की फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियों ने की जांच

 
Ghaziabad: हिंडन एयरपोर्ट पर स्टार एयरलाइंस की फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियों ने की जांच

Ghaziabad: रविवार को हिंडन एयरपोर्ट पर स्टार एयरलाइंस की नांदेड़ जाने वाली फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे हड़कंप मच गया। यह धमकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए दोपहर करीब 3 बजे दी गई थी, जिसमें छह विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस घटना के बाद बम निरोधक दस्ते और सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत फ्लाइट की सघन जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

फ्लाइट को तीन घंटे तक रोका गया

धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने हिंडन एयरपोर्ट पर त्वरित कार्रवाई करते हुए फ्लाइट को तीन घंटे तक रोक कर जांच की। करीब 66 यात्रियों को उतारकर विमान के हर कोने की तलाशी ली गई। शाम करीब साढ़े छह बजे फ्लाइट को नांदेड़ के लिए रवाना किया गया। इस दौरान विमान में सवार यात्रियों में दहशत का माहौल बना रहा, लेकिन जांच के बाद सबने राहत की सांस ली।

WhatsApp Group Join Now

धमकी देने वाले की जांच जारी

इस घटना की शिकायत स्टार एयरलाइंस की ओर से हिंडन एयरपोर्ट मैनेजर संजय शर्मा ने टीला मोड़ थाने में दर्ज कराई। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और एक्स यूजर की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

इससे पहले भी मिली थी धमकी

यह पहली बार नहीं है जब हिंडन एयरपोर्ट पर ऐसी धमकी मिली हो। 18 अक्तूबर को भी चार विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। उस दिन भी सुरक्षा एजेंसियों ने विमान की सघन जांच की थी, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी।

Tags

Share this story