Ghaziabad के होटल में पुलिस का छापा, चार युवतियां और दो युवक हिरासत में, मालिक फरार

 
Ghaziabad के होटल में पुलिस का छापा, चार युवतियां और दो युवक हिरासत में, मालिक फरार

Ghaziabad के मोदीनगर-निवाड़ी मार्ग पर स्थित एक होटल में देह व्यापार का मामला सामने आया है। पुलिस ने छापा मारते हुए यहां से चार युवतियों और दो युवकों को हिरासत में लिया है और होटल को सील कर दिया गया है। होटल के मालिक के फरार होने की खबर है, और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई

एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय के अनुसार, पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि इस होटल में अनैतिक गतिविधियां चल रही हैं। गोपनीय जांच में शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद निवाड़ी पुलिस और अन्य बल के साथ इस होटल पर छापेमारी की गई।

WhatsApp Group Join Now

कोई रिकॉर्ड नहीं था होटल के रजिस्टर में

पकड़े गए युवकों और युवतियों से जब पहचान पत्र मांगा गया तो वे टालमटोल करने लगे। होटल के रजिस्टर में किसी का भी नाम दर्ज नहीं था, और न ही किसी प्रकार का पहचान पत्र रिकॉर्ड में था। पुलिस का कहना है कि होटल के रजिस्टर में ग्राहकों का रिकॉर्ड नहीं होना संदिग्ध गतिविधियों की पुष्टि करता है।

होटल मालिक की तलाश जारी

होटल का मालिक आरिफ और मैनेजर सुनील कुमार हैं। छापेमारी के दौरान आरिफ मौके से फरार हो गया, और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। पुलिस ने होटल स्वामी को पकड़ने के लिए चार टीमों का गठन किया है और वैधानिक कार्रवाई जारी है।

इस मामले ने क्षेत्र में सुरक्षा और नैतिकता के मुद्दों को फिर से चर्चा में ला दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से आसपास के क्षेत्र में सतर्कता बढ़ाई जा रही है, और होटल के मालिक को जल्द पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

ये भी पढ़ें: Delhi: बिश्नोई गैंग के बाद बम्भीहा गैंग की एंट्री, बिजनेसमैन के घर पर फायरिंग से दहशत
ये भी पढ़ें: Tata Aircraft Complex: भारत में बनेगा C-295, वडोदरा में कॉम्प्लेक्स का हुआ उद्घाटन, पीएम मोदी को याद आए रतन टाटा

 

Tags

Share this story