Ghaziabad: कोतवाली पुलिस ने मोबाइल लूट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, मुठभेड़ में एक बदमाश घायल
Ghaziabad: कोतवाली पुलिस ने शहर में मोबाइल लूट की वारदातों में शामिल एक गिरोह का पर्दाफाश किया। शुक्रवार देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस ने इस गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनसे पूछताछ के आधार पर पुलिस जब पांचवें बदमाश को पकड़ने पहुंची, तो उस बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई, जिसमें आरोपी गोली लगने से घायल हो गया।
पुलिस ने दबोचे बदमाश: एक घंटे में दो लूटपाट
एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि बृहस्पतिवार रात को एक ही घंटे में दो लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक आरोपी को शुक्रवार तड़के गिरफ्तार कर लिया गया था। इसी कड़ी में देर रात उसके पांच अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए बदमाशों के नाम आरिफ, गुड्डू, सोनू, समीर और मुठभेड़ में घायल आसिफ हैं।
लूट के 37 मोबाइल बरामद
#PoliceCommissionerateGhaziabad#CrackdownGhaziabad
— POLICE COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@ghaziabadpolice) October 25, 2024
थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा लूट एवं स्नैचिंग की घटनाओं में वांछित चल रहे 05 अभियुक्त गिरफ्तार (01 अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल)। अभियुक्तों के कब्जे से 37 मोबाइल फोन, 06 मोटरसाइकिल, 01 तमंचा, 01 खोखा कारतूस, 01… pic.twitter.com/E0xicFl4cL
इन बदमाशों के द्वारा पिछले कुछ महीनों में शहर में कई लूट की घटनाएं हो चुकी थीं। पुलिस को आरोपियों के पास से लूट के 37 मोबाइल फोन बरामद हैं। कोतवाल अनुराग शर्मा ने बताया इन बदमाशों से पूछताछ के बाद लूट के और मामलों में भी जानकारी मिलने की उम्मीद है। कोतवाली पुलिस आरोपियों के अभी तक की एक-एक आपराधिक गतिविधि की भी पड़ताल कर रही है।
और पढ़ें: Ghaziabad में SRM कॉलेज में बीफार्मा प्रश्नपत्र लीक, महिला टीचर पर केस दर्ज, जांच शुरू