Ghaziabad: पुलिस ने हाईवे पर लूट की योजना बना रहे 6 लुटेरों को किया गिरफ्तार

Ghaziabad: पकड़े गए आरोपियों में नासिर उर्फ साहिल, कैफ उर्फ अंशुल, मुन्नू यादव, शहनवाज उर्फ शादाब और साठे ने पंकज का नाम बताया है। इनके पास से चोरी और लूट के उपकरण, अवैध हथियार और अन्य सामग्री बरामद की गई है।
गैंग का लीडर और उनकी गतिविधियां
गिरफ्तार गैंग का लीडर बिलाल है, जिसके खिलाफ पहले से ही दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं। बिलाल ग्राम नेकपुर मुरादनगर का निवासी है। उसके साथी मुन्नू यादव, जो एटा का मूल निवासी है, गाजियाबाद में ट्रैवल्स का काम करता है और पिछले 6 महीने से बिलाल के संपर्क में है।
लूट की योजनाएं
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे हाईवे और सुनसान रास्तों पर खड़ी गाड़ियों की रेकी करते थे और अंधेरे में चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। तीन महीने पहले, उन्होंने मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर एक गाड़ी से पर्स और चेन लूटने की घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस की कार्रवाई
डीपी ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि लुटेरों द्वारा लूटी गई रकम को आपस में बांटा जाता था। पुलिस अब इस गैंग के अन्य सदस्यों और उनके द्वारा की गई अन्य वारदातों की भी जांच कर रही है।