Gujarat Boat Capsized: वडोदरा लेक में नाव पलटी, 12 की मौत, सेल्फी के चक्कर में हुआ हादसा

 
NEWS


Vadodara Boat Capsized: गुजरात के वडोदरा में बड़ी दुर्घटना हुई है. हरणी तालाब में नाव पलट गई. इस पर 23 छात्र और चार शिक्षक सवार थे. मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी है। नाव में 23 छात्र और चार अध्यापक सवार थे. आठ  लोगों को रेस्क्यू किया गया है. चार से पांच लोग अभी भी लापता हैं। मौके पर बचाव कार्य जारी है। नाव की क्षमता 14 लोगों की थी लेकिन इसमें 27 से ज़्यादा लोगों को सवार किया गया था. तालाब का रख रखाव एक निजी कम्पनी के हाथ में है।  सीएम भूपेंद्र पटेल ने मृतकों के परिजनों के लिए चार लाख और घायलों के लिए 50 हजार रुपये मुआवजे का एलान किया है।सभी विद्यार्थी वडोदरा के एक स्कूल के थे। बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. छात्र जो गंभीर रूप से घायल हुए हैं उन्हें अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। 10 से ज्यादा एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं। घटना की जानकारी मिलते ही वहां पर रेस्क्यू की टीम पहुंची। 


सीएम भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट कर जताया गहरा दु:ख

सीएम भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "वडोदरा के हरणी तालाब में बच्चों के डूबने की खबर बेहद दुखदायी है. मैं उन बच्चों की आत्मा की शांति के लिए कामना करता हूं जिन्होंने अपनी जान खो दी. इस दुख की घड़ी में मैं पीड़ित के परिवारों के दुख में शामिल हूं. भगवान उन्हें इस दुख को सहन करने की शक्ति दें. जो छात्र और शिक्षक नाव पर सवार थे उनके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. प्रशासन को दुर्घटना के पीड़ितों को तत्काल राहत और उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया गया है."

WhatsApp Group Join Now

सेल्फी के चक्कर में हुआ हादसा 

सभी बच्चे वडोदरा के न्यू सनराइज स्कूल के हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के समय बच्चे नाव में बैठकर गु्रप सेल्फी लेने के लिए एक तरफ आ गए थे, जिसकी वजह से नाव का बैलेंस बिगड़ गया । और नाव अचानक पलट  गई। नाव में तकरीबन 27 लोगों के सवार होने की सूचना मिली है। 23 से 24 छात्र थे और एक शिक्षिका भी नाव में सवार थी।


 

Tags

Share this story