मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुना में सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पहुंचे गुना,पीएम मोदी ने जताया शोक

 
news

Guna Bus Accident: मध्य प्रदेश के गुना में बुधवार देर रात दो भीषण सड़क हादसे हुए। यहां एक तेज रफ्तार बस की टक्कर ट्रक से हो गई। इसके बाद बस में आग लग गई। हादसे के चलते बस में सवार 13 लोगों की मौत हो गई और 17 घायल हो गए।वहीं, दूसरा हादसा बस और डंपर के बीच आमने-सामने की टक्कर के रूप में हुआ। इस घटना में सात यात्री घायल हुए हैं। हादसा गुना-अरॉन रोड पर हुआ। घायल लोगों को पास के हॉस्पिटल ले जाया गया। गुना के जिला कलेक्टर तरुण राठी ने बताया कि बस और ट्रक के बीच टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई। जिला अस्पताल में 17 घायलों का इलाज चल रहा है। जानकारी मिली है कि वे खतरे से बाहर हैं।


मध्य प्रदेश के गुना में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही इस दुर्घटना में घायल सभी लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है:पीएम मोदी 

WhatsApp Group Join Now

 

डीएनए टेस्ट से होगी मृतकों की पहचान

तरुण राठी ने बताया कि ट्रक से लगी टक्कर के बाद बस में आग लग गई थी। जो लोग वक्त रहते बाहर निकल सके उनकी जान बच गई। 13 लोगों की मौत घायल होने और जिंदा जलने के चलते हो गई। शव इस कदर जल गए हैं कि मृतकों की पहचान नहीं हो सकती। उनके पहचान के लिए डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। हादसे वाली जगह से सभी शवों को निकाल लिया गया है। हादसे के कारण की जांच की जा रही है।एक सीनियर पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार बस में 34 यात्री सवार थे। इनमें से चार किसी तरह बस से सुरक्षित बाहर आने में सफल रहे। वे घर चले गए हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए और घायलों को 50-50 रुपए की मदद देने की घोषणा की है।


जांच समिति गठित

गुना में हुए हादसे पर मुख्यमंत्री के जांच के आदेश के बाद जांच समिति गठित हो गई है। तीन दिन में यह समिति राज्य सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी। गुना के अपर कलेक्टर मुकेश कुमार शर्मा को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। उनके नेतृत्व वाली समिति में गुना एसडीएम दिनेश सावले, ग्वालियर से संभागीय उप परिवहन आयुक्त अरुण कुमार सिंह और गुना के विद्युत सुरक्षा सहायक यंत्री प्राणसिंह राय भी शामिल हैं। समिति घटना के विभिन्न पहलुओं की जांच करेगी। इनमें दुर्घटना के कारण, दुर्घटनाग्रस्त बस और डम्पर को प्राप्त विभिन्न अनुमतियों, बस में आग लगने के कारण, उत्तरदायी विभागों की भूमिका आदि की जांच शामिल है। तीन दिन में यह रिपोर्ट तैयार करनी होगी।

 

Tags

Share this story