Hanuman Box Office Collection: तेजा की फिल्म ने मचाया धमाल, जानें अब तक का कलेक्शन

 
hanuman movie

Hanuman Box Office Collection: साउथ के मशहूर एक्टर तेजा सज्जा की फिल्म 'हनुमान' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी हैं। ये फिल्म शुक्रवार 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का दर्शक पहले से ही इंतजार कर रहे थे, जो अब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भी देखने को मिल रहा हैं। फिल्म 'हनुमान' ने रिलीज के पहले ही दिन शानदार ओपनिंग की हैं। ये फिल्म प्रशांत वर्मा के निर्देशन पर बनी हैं। हालांकि, पूरे देश में कुछ ही सिनेमाघरों में ये फिल्म चलाई गई हैं। साथ ही बता दें कि जितनी बेहतर ये फिल्म है, इस फिल्म का प्रचार-प्रसार भी उस हिसाब से नहीं हुआ था। फिर भी काफी लोग इसे देखने सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। इस फिल्म के साथ उन्होंने अपने सिनेमैटिक यूनिवर्स का भी आगाज किया हैं। फिल्म 'हनुमान' ने रिलीज से एक दिन पहले के पेड प्रिव्यूज में ही चार करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। आइए जानते है फिल्म 'हनुमान' की कहानी और बॉक्स ऑफिस के अब तक का कलेक्शन   –

ये है फिल्म 'हनुमान' की कहानी 

 

फिल्म 'हनुमान' की कहानी अंजनाद्रि नाम के एक काल्पनिक गांव पर आधारित हैं। यह कहानी हनुमंत नाम के एक कमजोर व्यक्ति की जिंदगी के आगे-पीछे घूमती है, एक दिन हनुमंत को रुद्रमणि मिल जाती हैं। ये रूद्रमणि हनुमान जी के रक्त से बनी है जो उन पर इंद्र के वज्र के प्रहार के समय निकला था। जिसके बाद उसमें हनुमान जी की शक्तियां आ जाती हैं। इस फिल्म में वह अपने शहर अंजनाद्रि के लिए लड़ता हैं। इस पर ही कहानी आगे बढ़ती हैं। ये फिल्म तेलुगु, हिंदी, मराठी, तमिल, कन्नड़, मलयालम, अंग्रेजी, स्पेनिश, कोरियाई, चीनी और जापानी सहित 11 भाषाओं में रिलीज हुई हैं। जिन लोगों ने भी ये फिल्म देखी है उन्हें काफी पसंद आ रही हैं।

WhatsApp Group Join Now

फिल्म 'हनुमान' के पहले दिन का कलेक्शन

 

इस फिल्म के ट्रेलर ने ही लोगों के उत्साह को काफी बढ़ा दिया था। जिसके कारण फिल्म 'हनुमान' ने रिलीज के पहले ही दिन शानदार ओपनिंग की हैं। हालांकि, इस फिल्म का दर्शक पहले से ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भी देखने को मिल रहा हैं। यह फिल्म कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की 'मैरी क्रिसमस' से भी आगे बढ़ चुकी हैं। फिल्म हनुमान ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 11.91 करोड़ रूपये की कमाई की थी। इस फिल्म का कुल बजट 25 करोड़ रुपये बताया जा रहा है और इस हिसाब से फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन अपनी लागत के 20 फीसदी से ज्यादा कमाई कर ली हैं। बता दें कि फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही 3 करोड़ रूपये से ज्यादा की कमाई कर ली थी। तेलुगू भाषा में तो फिल्म की एडवांस बुकिंग जोरों-शोरों से चल रही थी, साथ ही हिंदी भाषा में भी लोगों ने एडवांस में काफी टिकट बुक कर ली थी।

फिल्म 'हनुमान' के दूसरे दिन का कलेक्शन

 

इस फिल्म का दूसरे दिन का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन लगभग 14 करोड़ रूपये का रहा हैं। लेकिन, इस फिल्म ने भारत में लगभग 8 करोड़ रूपये तक कमाई की हैं। इस हिसाब से फिल्म ने दूसरे दिन 20 करोड़ रूपये से भी ज्यादा की कमाई कर ली हैं। 

फिल्म 'हनुमान' के तीसरे दिन का कलेक्शन

 

इस फिल्म ने तीसरे दिन लगभग 15.50 करोड़ रुपये की कमाई की हैं। इस फिल्म ने तीन दिन में ही अपनी बजट की दोगुनी कमाई कर ली हैं। फिल्म ने तीन दिन में लगभग 40.15 करोड़ रुपये तक कमाई की हैं। इस हिसाब से अनुमान लगाया जा सकता है कि इस फिल्म को दर्शकों द्वारा कितना पसंद किया जा रहा है और आने वाले दिनों में यह आंकड़ा और भी ऊपर जा सकता हैं। इस तरह से ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी हैं।

Tags

Share this story