Haryana Government का दिवाली गिफ्ट, कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी
Haryana Government ने अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स को इस दिवाली पर एक खास तोहफा दिया है। सरकार ने महंगाई भत्ता (DA) में 3% की बढ़ोतरी की है, जिससे अब महंगाई भत्ता 50% से बढ़कर 53% हो गया है। यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2024 से लागू होगी। इस फैसले से सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को राहत मिलेगी।
छत्तीसगढ़ सरकार भी दे चुकी है दिवाली गिफ्ट
हरियाणा से पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने भी अपने कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट के रूप में महंगाई भत्ते में वृद्धि की थी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई ने कर्मचारियों के लिए 4% महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी की घोषणा की थी, जिससे राज्य के कर्मचारियों का डीए 46% से बढ़कर 50% हो गया है।
सीएम ऑफिस का बयान
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने रायपुर में घोषणा करते हुए कहा कि राज्य के कर्मचारियों को अब 50% डीए मिलेगा। इस फैसले से राज्य के हजारों कर्मचारियों को फायदा होगा। मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी इस फैसले की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा की थी।