IND vs AUS: दुआओं का दौर जारी, मुज़फ्फरनगर में मुस्लिम समाज ने की टीम इंडिया की जीत की कामना
ICC ODI WC 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों ने क्रिकेट के सबसे बड़े फाइनल में जगह बना ली है। वनडे वर्ल्ड कप का ये मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। 1 लाख 32 हजार की दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम में पहली बार किसी ICC टूर्नामेंट का फाइनल हो रहा है। टीम इंडिया की जीत के लिए देशभर में प्रार्थना और दुआओं का दौर जारी है। मुज़फ्फरनगर में मुस्लिम समाज ने की टीम इंडिया की जीत कामना की।
विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के आंगन में भारत- ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच को लेकर बाबा का भस्म आरती मे विशेष पूजन अर्चन किया गया। भारत की जीत के लिए महाकाल से विशेष प्रार्थना की गई। पुजारियों ने इस दौरान टीम इंडिया का फोटो रखकर भारत की जीत के लिए महाकाल से कामना की। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को मैच खेला जा रहा है। जीत के लिए कई जगह पूजा चल रही है. भारत विश्व कप जीतने से एक कदम दूर है, ऐसे में भारत की जीत के लिए महाकाल मंदिर में पूजन कर विश्व कप जीतने की प्रार्थना की गई। विश्व कप का फाइनल रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है।
क्रिकेट प्रेमियों में मैच को लेकर खासा उत्साह
ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले पर देश और दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं। क्रिकेट प्रेमियों में फाइनल मुकाबले को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। महाकाल मंदिर के पंडित महेश पुजारी ने बताया पूरा देश भारत की जीत की प्रार्थना कर रहा है। भारत जीते देश का नाम रोशन करें. भगवान महाकाल से टीम इंडिया की जीत की कामना की है।