MPs Suspended: लोकसभा में फिर अनुशासन का डंडा, 92 सासंद हुए सस्पेंड, जानें पूरा मामला 

 
MPs Suspended

MPs Suspended: विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन ने राज्यसभा में आधी और लोकसभा में एक तिहाई ताकत खो दी है। दरअसल, सोमवार को 78 सांसदों को अमर्यादित व्यवहार और सभापति के निर्देशों की अवहेलना के लिए निलंबित कर दिया गया है।
 लोकसभा की कार्यवाही में बाधा डालने के लिए सोमवार को 33 विपक्षी सांसदों को सदन से निलंबित कर दिया गया। जिन सांसदों पर निलंबन की गाज गिरी है, उनमें कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, द्रमुक सांसद टीआर बालू, दयानिधि मारन और तृणमूल कांग्रेस के सौगत रॉय शामिल हैं।  इससे पहले गुरुवार को दोनों सदनों के 14 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था। इसमें लोकसभा के 13 और राज्यसभा के एक सांसद शामिल थे। इस तरह अब तक दोनों सदनों के 92 सांसदों पर निलंबन की कार्रवाई की जा चुकी है।

नारे लगाने अध्यक्ष के आसन पर चढ़ गए थे

जिन सांसदों पर निलंबर की गाज गिरी है, उनमें से 30 को बचे हुए शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा तीन अन्य सांसदों को  विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट लंबित रहने तक निलंबित कर दिया गया है। इनमें के. जयकुमार, विजय वसंत और अब्दुल खालिक शामिल हैं। ये सभी नारे लगाने के लिए अध्यक्ष के आसन पर चढ़ गए थे।

WhatsApp Group Join Now


राज्यसभा के 45 सांसदों को किया गया 

निलंबितइस बीच लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी सांसदों पर कार्रवाई की गई। सदन में हंगामे और नियमों की अवहेलना को लेकर संसद के उच्च सदन के 45 सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है।लोकसभा अध्यक्ष की ओर से नाम पुकारने के बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने निलंबन के संबंध में एक प्रस्ताव पेश किया। इसे ध्वनि मत से पारित कर दिया गया। इसके बाद सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।  


इन नेताओं को किया गया राज्यसभा से निलंबित

राज्यसभा में निलंबित किए गए नेताओं में तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन और उपनेता सुखेंदु शेखर रे, सदन में राजद के नेता मनोज कुमार झा, सदन में समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव, सदन में जदयू के नेता रामनाथ ठाकुर, झामुमो नेता महुआ माजी केरल कांग्रेस (एम) के सदन के नेता जोस के मणि और सदन में सीपीआई नेता बिनॉय विश्वम शामिल हैं।

Tags

Share this story