IND vs AFG: डबल सुपर ओवर में टीम इंडिया की रोमांचक जीत, 3-0 से अफगानिस्तान का सफाया
IND vs AFG: टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ठीक पहले अपनी आखिरी सीरीज में रोमांचक अंदाज में जीत दर्ज की है. बेंगलुरु में खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में डबल-सुपर ओवर देखने को मिला, जहां टीम इंडिया ने दूसरे सुपर ओवर में अफगानिस्तान को 10 रन से हरा दिया। कप्तान रोहित शर्मा के वर्ल्ड रिकॉर्ड 5वें शतक और फिर दोनों सुपर ओवरों में विस्फोटक बैटिंग के दम पर टीम इंडिया ने सफलता हासिल की. दूसरे सुपर ओवर में रवि बिश्नोई ने 3 गेंदों के अंदर ही अफगानिस्तान के 2 विकेट हासिल कर टीम को ऐतिहासिक सफलता दिलाई
रोहित शर्मा ने 69 गेंद खेलकर 121 रन बनाए
रोहित शर्मा ने 69 गेंद खेलकर 121 रन बनाए और नाबाद रहे। उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के लगाए। इसके साथ रोहित T20I में भारत की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। पहले यह रिकॉर्ड 1570 रन बनाने वाले विराट कोहली के नाम था।भारत की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी, लेकिन टॉप ऑर्डर नहीं चल सका। एक वक्त था जब भारत का स्कोर चार विकेट खोकर 22 रन था। इसके बाद पांचवे विकेट के रूप में रिंकू सिंह मैदान में आए। रिंकू सिंह और रोहित शर्मा ने ऐसी तूफानी पारी खेली की टीम का स्कोर 212 रन तक पहुंचा दिया। रिंकू सिंह ने 69 रन बनाए। उन्होंने 6 छक्के और दो चौके लगाए। रोहित और रिंकू ने मिलकर 190 रन बनाए।
Unseen videos from India vs Afghanistan match😲
— ANSHUKUMAR👁️🗨️ (@AvengerReturns_) January 17, 2024
Phle Naveen abb Farooqi #INDvsAFG pic.twitter.com/igrFSlFEQJ
3-0 से अफगानिस्तान का सफाया
टीम इंडिया ने 3-0 से अफगानिस्तान का सफाया कर दिया। टीम इंडिया ने रिकॉर्ड 9वीं बार किसी टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया है, जो सबसे ज्यादा है।एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हमेशा से रनों की बारिश होती रही है।IPL में अक्सर ये देखने को मिला है और उसका ही एक नजारा बुधवार 17 जनवरी की शाम को दिखा। दोनों टीमों ने बेहतरीन बल्लेबाजी और कुछ खराब गेंदबाजी का प्रदर्शन किया लेकिन दर्शकों के लिए तो ये मुकाबला बिल्कुल पैसा वसूल ही रहा। पूरे 40 ओवर के मुकाबले 400 से ज्यादा रन देखने को मिले, जो मैच का फैसला करने के लिए काफी नहीं थे जिसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में पहली बार एक ही मैच में 2 सुपर ओवर खेले गए, जहां भारत को जीत मिली।