India vs South Africa, 3rd ODI: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 78 रनों से हराया, 2-1 से जीती सीरीज

 
India vs South Africa


India vs South Africa, 3rd ODI:भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में 78 रनों से हराकर 2-1 से वनडे सीरीज अपने नाम की है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 296 रन बनाए. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका 218 रनों पर ऑल-आउट हो गई. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने संजू सैमसन के शतक और तिलक वर्मा के अर्द्धशतक के दम पर 296 रन बनाए. संजू सैमसन ने 114 गेंदों पर 108 रन बनाए जबकि तिलक वर्मा ने 77 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका के लिए ब्यूरन हेंड्रिक्स ने तीन विकेट हासिल किए।

भारत से मिले 297 रनों के लक्ष्य

भारत से मिले 297 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम 218 रनों पर ऑल-आउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका के लिए मैच में टोनी डी  ने 81 रन बनाए। इसके अलावा एडेन मार्करम ने 36 रनों की पारी खेली. इन दोनों को छोड़कर कोई अन्य बल्लेबाज खास कमाल नहीं दिखा पाया और दक्षिण अफ्रीका को नियमित अंतराल पर झटके लगते रहे. भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने चार विकेट झटके।जबकि आवेश खान और वाशिंटनसुंदर को एक-एक विकेट मिला।

WhatsApp Group Join Now

युवा खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

केएल राहुल की अगुवाई में युवा खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन। पहले टी20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर छूटी थी। वनडे सीरीज का पहला मैच भारत ने जीता लेकिन दूसरे मैच में टीम को हार मिली। सीरीज का आखिरी मैच निर्णायक था। टीम इंडिया ने इसमें जीत दर्ज की है। केएल राहुल की अगुवाई यह जीत आई है।


मारक्रम के आउट होने के बाद ढहने लगी टीम

टोनी डि जॉर्जी और कप्तान एडन मारक्रम के बीच 65 रन की साझेदारी हुई. दक्षिण अफ्रीका मजबूत स्थिति में पहुंचती हुई नजर आ ही रही थी कि मारक्रम (36) को वाशिंगटन सुंदर ने विकेट के पीछे कैच आउट करा दिया. यहां से प्रोटियाज बल्लेबाजी क्रम बिखरने लगा और नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे.

अर्शदीप के चार विकेट

टोनी डि जॉर्जी (81), हेनरिक क्लासेन (21), विआन मुल्डर (1), डेविड मिलर (10) बैक टू बैक पवेलियन लौटे. केशव महाराज (14), लिजाड विलियम्स (2) और ब्यूरन हेंडरिक्स (18) भी सस्ते में आउट हुए और पूरी प्रोटियाज टीम 45.5 ओवर में 218 रन पर ढेर हो गई। यहां भारतीय टीम के लिए अर्शदीप ने चार, आवेश और वाशिंगटन ने दो-दो व मुकेश कुमार और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिया. इस मैच के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली

Tags

Share this story