MP NEWS: स्वच्छता के सातवें आसमान पर इंदौर, लगातार 7वीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बना
 

 
INDORE

MP NEWS:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कुशल नेतृत्व में मध्यप्रदेश अथक प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वालें इंदौर ने स्वच्छता में फिर मिसाल कायम की है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में  इंदौर ने लगातार 7वीं बार  अवॉर्ड हासिल कर ये साबित कर दिया है कि इंदौर की सफाई मे है दम इसलिए ये है नंबर वन"नई दिल्ली में आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार-2023 समारोह में महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अवॉर्ड प्राप्त किया। 


स्वच्छता के सातवें आसमान पर अपना इंदौर: सीएम 

 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि   ''इंदौरवासियों ने पुनः यह सिद्ध कर दिया है कि स्वच्छता न सिर्फ उनकी आदत बन चुकी है, बल्कि अब उनकी सोच में भी स्वच्छता ही है। स्वच्छता की इस सबसे बड़ी उपलब्धि पर मैं समस्त प्रदेशवासियों एवं स्वच्छता के कार्य में लगी पूरी टीम को बधाई देता हूं एवं अपील करता हूं कि स्वच्छता के लिए आपका यह जुनून कभी कम न हो। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जो संकल्प लिया है, उसे पूरा करने के लिए मध्यप्रदेश सदैव कटिबद्ध है।''

WhatsApp Group Join Now


 


 भोपाल को क्लीनेस्ट स्टेट कैपिटल 

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को क्लीनेस्ट स्टेट कैपिटल का खिताब मिला. राजधानी को गार्बेज फ्री सिटी में 5 स्टार, वॉटर प्लस का भी अवार्ड मिला. यहां 5 तरह के कचरे की प्रोसेसिंग में बेहतरीन काम हुआ। सीएंडडी प्लांट, बायो सीएनजी, चारकोल प्लांट के माध्यम से कचरे का बेहतर ढंग से निपटारा किया गया। कैंटबोर्ड में महू कैंट को पहला स्थान मिला। इसमें देश की 61 कैंट ने हिस्सा लिया था। इस कैंट ने वेस्ट मटेरियल से देशभर के कैंटबोर्ड में सबसे बड़ा उद्यान बनाया. ट्रेंचिंग मैदान पर सीएनडी वेस्ट प्लांट भी तैयार किया। यहां कैंटबोर्ड बिल्डिंग मटेरियल के वेस्ट से पैवर्स ब्लॉक बनाने का काम हो रहा है।

महू को सबसे स्वच्छ कैंटोनमेंट

स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 में मध्यप्रदेश के महू को सबसे स्वच्छ कैंटोनमेंट बोर्ड का अवॉर्ड मिलने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं ।


 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह में वर्ष 2023 का सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार इंदौर शहर को प्रदान किया। गार्बेज फ्री शहर में 7-स्टार रेटिंग के साथ इंदौर ने लगातार सातवीं बार यह उपलब्धि हासिल की है। सबसे स्वच्छ राज्यों की श्रेणी में द्वितीय स्थान का पुरस्कार भी मध्यप्रदेश को प्राप्त हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में टीम मध्यप्रदेश ने पुरस्कार ग्रहण किए। 
+प्रदेश में स्वच्छता के प्रयासों से 7 शहरों को वाटर प्लस, 361 शहरों को ओडीएफ++, 3 शहरों को ओडीएफ+ और 7 शहरों को ओडीएफ दर्जा प्राप्त है। प्रदेश में एक 7-स्टार, एक 5-स्टार, 24 3-स्टार और 132 1-स्टार गार्बेज फ्री शहर है। कार्यक्रम में भोपाल शहर को स्वच्छ शहरों की सूची में गार्बेज फ्री सिटी में 5 स्टार रेटिंग के साथ पांचवा स्थान प्राप्त हुआ है। प्रदेश के 15,000 से 20,000 जनसंख्या वाले शहरों में बुधनी को पश्चिम जोन के सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार प्राप्त हुआ है। एक लाख से कम जनसंख्या वाले शहरों में नौरोजाबाद और अमरकंटक को फास्ट मूविंग सिटी श्रेणी में प्रथम और द्वितीय स्थान मिला है। महू ने सबसे स्वच्छ कैंटोनमेंट बोर्ड का खिताब हासिल किया है

Tags

Share this story