IPL Auction 2024: 24 करोड़ में बिके स्टार्क तो Pat Cummins को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 करोड़ रुपये में खरीदा

 
Pat Cummins Mitchell Starc

IPL Auction 2024: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने सभी 10 फ्रेंचाइजियों को आइपीएल-17 के विंडो को लेकर जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार आइपीएल-17 का आयोजन अगले साल 22 मार्च से लेकर मई के अंत तक हो सकता है। बोर्ड ने यह भी बताया कि अगले साल आम चुनाव की घोषणा के बाद बाद ही कार्यक्रम पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। माना जा रहा है कि फरवरी के अंतिम हफ्ते या मार्च के पहले हफ्ते में आम चुनाव की तारीखों की घोषणा हो जाएगी। IPL को लेकर  आज मिनी नीलामी हुई। 

IPL Auction 2024


IPL Auction 2024: ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी  बिके स्टार्क:₹24.75 करोड़ में सबसे महंगे बिके उन्हें KKR ने खरीदा, वहीं पेट कमिंस 20.50 करोड़ में बिके कमिंस का रिकॉर्ड डेढ़ घंटे में टूटा पैट कमिंस आईपीएल में 20 करोड़ रुपए से ज्यादा पाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल ऑक्शन 2024 में पैट कमिंस पर 20 करोड़ 50 लाख रुपए की बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया है. इससे पहले कोई भी खिलाड़ी 20 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू सका है। इससे पहले इंग्लैंड को पिछले साल टी20 का वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले युवा ऑलराउंडर सैम करेन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे।  उन्हें आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए थी. यानी इस ऑलराउंडर को बेस प्राइस से 9 गुना अधिक कीमत में पंजाब ने अपने स्थान जोड़ा था। 
था। 

WhatsApp Group Join Now

Image

2024 नीलामी के दूसरे सेट में आया नाम

पैट कमिंस का नाम आईपीएल 2024 नीलामी के दूसरे सेट में आया। 2 करोड़ की बेस प्राइस के साथ जैसे ही कमिंस के नाम का एलान हुआ तो मुंबई, चेन्‍नई, बैंगलोर और हैदराबाद ने पैडल उठा दिए। 5 करोड़ तक जब बोली बढ़ी तो मुंबई और चेन्‍नई ने कमिंस को खरीदने से किनारा कर लिया। इसके बाद आरसीबी और एसआरएच के बीच जोरदार जंग हुई। दोनों तरफ से पैडल उठाने का चलन जारी रहा। पलक झपकते ही पैट कमिंस की बोली बढ़कर 15 करोड़ के पार पहुंच गई। काफी मशक्‍कत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 करोड़ 50 लाख रुपये में कमिंस को खरीदने में कामयाब रही।


पहले भी बन चुके हैं सबसे महंगे खिलाड़ी

पैट कमिंस आईपीएल इतिहास में दूसरी बार सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं। इससे पहले साल 2020 में भी पैट कमिंस आईपीएल सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। तब कोलकाता नाइटराइडर्स ने ऑस्‍ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस साल कमिंस ने अपनी पुरानी सबसे मोटी कमाई को पांच करोड़ रुपये के अंतर से पीछे छोड़ा है।
 

Tags

Share this story