Jabalpur ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में भयानक धमाका, दो कर्मचारियों की मौत, जांच के आदेश

Jabalpur: स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में मंगलवार (22 अक्टूबर) को हुए भीषण धमाके में दो कर्मचारियों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन किया गया है।
धमाके में दो की मौत, 13 घायल
धमाके में एलेक्जेंडर टोप्पो और रणवीर कुमार की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, एलेक्जेंडर टोप्पो का शव 9 हिस्सों में मिला, जिससे मौके पर मौजूद लोगों की रूह कांप गई। रणवीर कुमार ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 13 अन्य कर्मचारी घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
गंभीर घायलों को एयरलिफ्ट करने की योजना
घायल श्यामलाल ठाकुर और चंदन कुमार की हालत गंभीर है और उन्हें बड़े अस्पताल में शिफ्ट करने के लिए एयरलिफ्ट किया जा सकता है। अन्य घायलों में उमेश मौर्य, प्रवीण दत्ता, कृष्ण पाल, एसके मंडल, रिपु कुमार, और साइमन एंथोनी जैसे कर्मचारी शामिल हैं।
जांच कमेटी का गठन
इस हादसे की जांच के लिए ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया के महाप्रबंधक आरके गुप्ता की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाई गई है। इसके अलावा, एम्युनिशन इंडिया लिमिटेड (MIL) के सीएमडी देवाशीष बनर्जी भी जबलपुर पहुंचकर सुरक्षा और सतर्कता को लेकर बैठक करेंगे।
कैसे हुआ हादसा?
F6 सेक्शन के बिल्डिंग 200 में सुबह 10 बजे रशियन पिकोरा बम को खाली करते समय धमाका हुआ। धमाके के वक्त बिल्डिंग में 25 से 30 किलो बारूद मौजूद था। यह धमाका इतना भीषण था कि बिल्डिंग 200 और 200-A पूरी तरह से नष्ट हो गईं। हादसे के वक्त दोनों बिल्डिंगों में 15 कर्मचारी काम कर रहे थे।
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया का इतिहास
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया (OFK) भारत की प्रमुख रक्षा उत्पादन इकाइयों में से एक है, जिसकी स्थापना 1943 में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान की गई थी। फैक्ट्री 259 हेक्टेयर क्षेत्र में फैली है और यहां गोला-बारूद का निर्माण किया जाता है।