Japan Plane Accident: लैंडिंग के दौरान रनवे पर टकराए दो विमान, आग की लपटें में तब्दील हो गया हवाई जहाज 

 
japan


Japan Plane Accident: जापान की राजधानी टोक्यो के हानेडा एयरपोर्ट पर एक प्लेन में आग लग गई। जानकारी के मुताबिक कोस्ट गार्ड ने बताया कि लैंडिंग से पहले विमान उनके प्लेन से टकरा गया। कोस्ट गार्ड ने बताया- हमारे प्लेन में 6 क्रू मेंबर्स मौजूद थे। इनमें से 1 व्यक्ति घायल हालत में विमान से निकलने में कामयाब रहा। हालांकि बाकी 5 क्रू मेंबर्स की अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।इसके बाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लागू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि फ्लाइट में 379 यात्री सवार थे। वहीं, तटरक्षक विमान में 6 लोग सवार थे, जिनमें से एक भागने में कामयाब रहा, लेकिन पांच लोगों की मौत हो गई है।हादसे के तुरंत बाद फ्लाइट की वीडियो और तस्वीरें सामने आ गई, जिसको देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितना बड़ा हादसा टला है। 



तस्वीरों में भयानक मंजर

जापान एयरलाइंस ने बताया है कि विमान में 367 यात्री सवार थे, जिनमें आठ बच्चे और चालक दल के 12 सदस्य शामिल थे। सभी 379 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को विमान से सुरक्षित निकाल लिया गया। NHK की रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना के बाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लगा दी गई। इसके बाद आग बुझाने के लिए टोक्यो अग्निशमन विभाग की ओर से लगभग 70 फायर ट्रक और अन्य वाहन भेजे गए हैं।बताया जा रहा है कि जापान एयरलाइंस की फ्लाइट से हनेडा एयर बेस का MA722 फिक्स्ड-विंग विमान टकराया था। फिक्स्ड-विंग विमान में सवार छह लोग सवार थे, जिनमें से एक भागने में कामयाब रहा, लेकिन पांच लोगों की मौत हो गई है।

WhatsApp Group Join Now



कैमरे में भयानक पल कैद 

जापान एयरलाइंस और एनएचके द्वारा हानेडा एयरपोर्ट पर लगाए गए कैमरों में वह भयानक पल कैद हो गया। विमान के नीचे उतरने के तुरंत बाद उसमें से आग की लपटें निकलने लगीं।सरकार ने घटना के संबंध में जानकारी इकट्ठा करने और समन्वय करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय के संकट प्रबंधन केंद्र में एक सूचना संपर्क कक्ष स्थापित किया।आपात्कालीन स्थिति के जवाब में, हानेडा हवाई अड्डे के सभी रनवे शाम 6 बजे के आसपास बंद कर दिए गए, जिससे हवाई यातायात में काफी बाधा उत्पन्न हुई।हनेडा हवाई अड्डे पर जापान एयरलाइंस बिल्डिंग के आपदा रोकथाम केंद्र ने बताया कि आग रनवे सी पर लगी है। स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयासों के बावजूद, घटना की गंभीरता जापान के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में से एक, NHK में सुरक्षा प्रोटोकॉल के बारे में चिंता पैदा करती है। 

Tags

Share this story