Jaya Kishori: "मैंने मोह-माया त्यागने की बात कभी नहीं कही," लग्जरी बैग विवाद पर दी सफाई

 
Jaya Kishori: "मैंने मोह-माया त्यागने की बात कभी नहीं कही," लग्जरी बैग विवाद पर दी सफाई

Jaya Kishori: प्रसिद्ध भागवत कथा वाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी इन दिनों सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना कर रही हैं। हाल ही में उन्हें एयरपोर्ट पर क्रिश्चियन डायर का एक लग्जरी बैग लिए देखा गया, जिसकी कीमत 2 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। कुछ यूजर्स का दावा है कि इस बैग में लेदर का इस्तेमाल होता है। इस विवाद पर सफाई देते हुए जया किशोरी ने कहा कि उनका बैग कस्टमाइज्ड है और इसमें कहीं भी लेदर का उपयोग नहीं हुआ है।

जया किशोरी की सफाई: "मैं साधु-संत नहीं, नॉर्मल जीवन जीती हूं"

इस विवाद के बाद जया किशोरी ने बयान में कहा, “मेरे बैग को लेकर काफी विवाद हो रहा है। मैं इसे स्पष्ट करना चाहती हूं कि यह एक कस्टमाइज बैग है, जिसमें लेदर का इस्तेमाल नहीं हुआ है। मैंने कभी खुद को संत, साधु या साध्वी नहीं कहा है। मैं एक सामान्य लड़की की तरह जीवन जीती हूं और अपने परिवार के साथ रहती हूं। मैंने कभी यह नहीं कहा कि सभी मोह-माया छोड़ दें या पैसे न कमाएं।”

WhatsApp Group Join Now

कस्टमाइज बैग के उपयोग पर दी सफाई

जया किशोरी ने अपने बैग के बारे में बताया, “कस्टमाइज बैग का मतलब होता है कि इसे अपनी पसंद के अनुसार बनवाया जा सकता है। मेरा बैग भी ऐसा ही है, जिसमें कहीं भी लेदर का इस्तेमाल नहीं किया गया है। मैंने कभी भी लेदर का उपयोग नहीं किया और न ही आगे करूंगी। मैं केवल अपनी गारंटी ले सकती हूं, किसी कंपनी की नहीं।”

Tags

Share this story