Bihar Politics: सीएम नीतीश कुमार ने पार्टी के सांसदों से की मुलाकात, लोकसभा चुनाव को लेकर की चर्चा 
 

 
news

JDU MPs Meet Nitish Kumar: दिल्ली में विपक्षी गठबंधन इंडिया (I.N.D.I.A) की बैठक के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से उनकी पार्टी जेडीयू (JDU) के सांसदों ने मुलाकात की। यह मुलाकात नीतीश कुमार के दिल्ली स्थित आवास पर हुई. इंडिया गठबंधन की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई थी जिसमें शिरकत करने नीतीश कुमार दिल्ली गए थे।



जेडीयू के 10 सासंद मिलने पहुंचे 

जेडीयू के 10 सांसद, राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार सरकार के मंत्री संजय झा भी कामराज लेन स्थित नीतीश कुमार के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे. जेडीयू की ओर से तस्वीरें ट्वीट की गई हैं. कैप्शन में लिखा गया है, ''माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने दिल्ली स्थित अपने आवास पर पार्टी के सांसदों से मुलाकात की. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद ललन सिंह जी भी मौजूद रहे.'' नीतीश कुमार से सांसद कविता सिंह, आलोक कुमार सुमन, अजय मंडल,महाबली सिंह, दिनेश चंद्र यादव, रामप्रीत मंडल, चंदेश्वर चंद्रवंशी, दिलेश्वर कामत, दुलाल चंद्र गोस्वामी और सुनील कुमार ने मुलाकात की।
 

WhatsApp Group Join Now

Tags

Share this story