जमीन घोटाले में सोरेन से ED की पूछताछ, कल्पना या चंपई सोरेन बन सकते हैं झारखंड के CM

 
hemant soren

Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। जमीन घोटाले में सोरेन से पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम सीएम हाउस पहुंच चुकी है। कुछ ही देर में ED के अधिकारी उनसे पूछताछ कर सकते हैं। ED की टीम में इस बार 6 अफसर हैं, जिनमें दिल्ली और रांची के अधिकारी भी शामिल हैं। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए CM हाउस, राजभवन और ED दफ्तर के 100 मीटर के दायरे में सीआरपीसी के तहत धारा 144 लागू कर दी गई है। बता दें कि इससे पहले 20 जनवरी को ED ने जमीन घोटाले को लेकर हेमंत सोरेन से 7 घंटे तक पूछताछ की थी।


हेमंत सोरेन को कई बार समन जारी कर चुकी ED

ईडी हेमंत सोरेन को 10 बार समन जारी कर चुकी है। इससे पहले सीएम हेमंत सोरेन मंगलवार 30 जनवरी को 40 घंटे बाद अचानक रांची पहुंचे। खास बात ये है कि सोरेन ने दिल्ली से रांची तक का सफर सड़क के रास्ते किया। इससे पहले उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कई सीनियर लीडर और सहयोगी विधायकों से मुलाकात की।

WhatsApp Group Join Now

कल्पना या चंपई सोरेन बन सकते हैं झारखंड के CM

ऐसी अटकलें हैं कि हेमंत सोरेन अगर गिरफ्तार होते हैं तो उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को झारखंड का सीएम बनाया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक, विधायकों की बैठक में हेमंत सोरेन ने 2 सादे कागज पर हस्ताक्षर करवाए हैं। एक पत्र में कल्पना सोरेन के लिए और दूसरे पत्र में मंत्री चंपई सोरेन के नाम पर दस्तखत करवाए गए हैं। अगर हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी होती है, तो ऐसे हालात में नई सरकार बनाने की प्रॉसेस शुरू हो जाएगी। उस दौरान कल्पना और चंपई सोरेन में से किसी एक नाम पर आखिरी सहमति बनाकर राज्यपाल को चिट्ठी सौंपी जा सकती है।

हेलमेट लेकर CM हाउस पहुंची है ED की टीम

बता दें कि हेमंत सोरेन से पूछताछ के चलते ईडी को डर है कि इससे कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है। ऐसे में ईडी ने झारखंड सरकार को चिट्ठी लिखकर सुरक्षा इंतजाम करने को भी कहा है। इसके अलावा ED की टीम किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए खुद हेलमेट लेकर सीएम हाउस पहुंची है।
 

Tags

Share this story