Jharkhand Election 2024: हेमंत सोरेन और कई दिग्गजों का आज 'मेगा नॉमिनेशन डे'

Jharkhand Election 2024 के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है। आज, 24 अक्टूबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कई प्रमुख नेताओं द्वारा नामांकन भरे जाएंगे, जिससे इस दिन को ‘मेगा नॉमिनेशन डे’ कहा जा रहा है।
हेमंत सोरेन और अन्य दिग्गज करेंगे नामांकन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज बरहेट सीट से नामांकन करेंगे, जबकि उनकी पत्नी कल्पना सोरेन गांडेय से चुनाव लड़ेंगी। इसके अलावा, हेमंत के भाई बसंत सोरेन भी दुमका से नामांकन करेंगे।
कई प्रमुख नेता मैदान में
आज के दिन कई अन्य प्रमुख नेता भी अपने नामांकन दाखिल करेंगे। चंपाई सोरेन, अमर कुमार बाउरी, मीरा मुंडा, और सरयू राय जैसे दिग्गज नेता भी अपनी-अपनी सीटों से नामांकन करेंगे। साथ ही, बीजेपी के 30 उम्मीदवार भी आज नामांकन दाखिल करेंगे।
प्रमुख राजनीतिक नेता रहेंगे मौजूद
आज के नामांकन में कई राष्ट्रीय नेता भी हिस्सा लेंगे। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी बरकट्ठा से अमित कुमार यादव और बरही से मनोज कुमार यादव के नामांकन में शामिल होंगे। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा चंदन कियारी से अमर कुमार बाउरी के नामांकन में हिस्सा लेंगे।
रांची में भी नामांकन की धूम
राजधानी रांची में भी आज कई बड़े नामांकन होंगे। सीपी सिंह रांची विधानसभा से, नवीन जायसवाल हटिया से, और महुआ माजी रांची से नामांकन करेंगे। इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री और झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे।