वामिका, मानविता और अनमोल करेंगे जूनियर ग्रेपलिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता में kanpur का नाम रोशन

 
Kanpur: वामिका, मानविता और अनमोल करेंगे जूनियर ग्रेपलिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कानपुर का नाम रोशन

Kanpur के तीन होनहार खिलाड़ी वामिका परिहार, अनमोल चतुर्वेदी, और मानविता परिहार जम्मू कश्मीर में आयोजित होने वाली जूनियर ग्रेपलिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी ताकत और हुनर का प्रदर्शन करेंगे। यह प्रतियोगिता 24 से 26 नवंबर तक जम्मू यूनिवर्सिटी में आयोजित की जा रही है।

राष्ट्रीय स्तर पर दिखाएंगे दम

तीनों खिलाड़ी ग्रेपलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। उनके कोच सुनील चतुर्वेदी के निर्देशन में उन्होंने इसके लिए कठिन परिश्रम किया है।

अनमोल चतुर्वेदी गंभीर चोट से उबरने के बाद अपनी दूसरी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।
कोच सुनील चतुर्वेदी को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है, और वह रेफरशिप की भूमिका भी निभाएंगे।
दुरगेश्वर को भी प्रतियोगिता के लिए रेफरी के तौर पर चुना गया है।
खिलाड़ियों के लिए सुनहरा मौका
यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों को वर्ल्ड और एशियन ग्रेपलिंग चैंपियनशिप तक पहुंचने का सुनहरा मौका देगी। उनके शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: Kanpur जीआरपी पुलिस का सराहनीय कार्य, चलती ट्रेन से कूदी महिला की बचाई जान

शुभकामनाओं का दौर

कानपुर के अध्यक्ष डॉ. आलोक श्रीवास्तव और लक्ष्मण अवार्डी रविकांत मिश्रा ने सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं।

Tags

Share this story