Kanpur Cyber Crime Branch की बड़ी कार्रवाई, फर्जी विदेशी नौकरी रैकेट का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

 
Kanpur Cyber Crime Branch की बड़ी कार्रवाई, फर्जी विदेशी नौकरी रैकेट का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

कानपुर – साइबर क्राइम ब्रांच को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। विदेशों में नौकरी दिलवाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों में हरिओम पाण्डेय, अनुराग दीक्षित, अरीबा अंसारी और कीर्ति गुप्ता शामिल हैं। यह गिरोह लोगों को फर्जी कॉल और ऑनलाइन माध्यम से विदेशों में नौकरी का झांसा देता था और उनसे मोटी रकम ऐंठता था।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने बरामद किए 3 लैपटॉप, 9 स्मार्ट फोन, 14 कीपैड मोबाइल, 8 मोबाइल सिम कार्ड,1 जियो वाईफाई राऊटर, 2 बैंक पासबुक,7 डेबिट कार्ड और एक हुंडई वरना कार हुई बरामद।

इस fake job scam का खुलासा करने में थाना साइबर क्राइम की टीम की अहम भूमिका रही। Sunil Kumar Verma (थानाध्यक्ष), उप निरीक्षक पुनीत तोमर, हरेंद्र तोमर, हेड कांस्टेबल अजय प्रताप, जितेंद्र कुमार, कांस्टेबल नितिन कुमार और महिला आरक्षी सोनी यादव ने मिलकर इस जालसाजी को बेनकाब किया।

WhatsApp Group Join Now

पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि इस रैकेट से और कितने लोग जुड़े हैं और किन-किन राज्यों में इसकी पहुंच है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह गैंग online job fraud, fake foreign job offers, और cyber scam से जुड़ी कई वारदातों में संलिप्त रहा है।

Share this story

From Around the Web