Kanpur Mayor Pramila Pandey का अतिक्रमणकारियों को अल्टीमेटम, रैली निकाल दी सख्त चेतावनी

 
Kanpur Mayor Pramila Pandey ने अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी, निकाली सड़कों पर चेतावनी रैली

Kanpur की Mayor Pramila Pandey एक बार फिर फुल एक्शन मोड में नजर आईं। इस बार उन्होंने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए नालियों और फुटपाथों पर कब्जा करने वालों को चेतावनी देने के लिए वाहन रैली निकाली।

नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ महापौर ने सद्भावना चौकी से रैली की शुरुआत की, जो नई सड़क, शक्कर पट्टी, नयागंज, जनरलगंज होते हुए बिरहाना रोड पर समाप्त हुई।

महापौर प्रमिला पांडेय ने चेतावनी दी कि जिन लोगों ने हिदायतों के बावजूद फुटपाथ, नालियों और सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण कर रखा है, वे स्वयं उसे हटा लें, अन्यथा नगर निगम द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह अभियान आम नागरिकों को आवागमन में सुविधा और सफाई में बाधा न आने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now

इस अवसर पर कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से: पार्षद अमित गुप्ता (जनरलगंज), नगर आयुक्त सुधीर कुमार, अपर नगर आयुक्त जगदीश यादव, अधिशाषी अभियंता (जोन-1) नानक चंद्र, जोन-4 आर.के. तिवारी,नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय संख्वार, डॉ. अमित सिंह, डॉ. चंद्रशेखर, जेडएसओ अमित (जोन-1), सुशील गुप्ता (जोन-2), आशीष वाजपेई (जोन-3), देवेन्द्र (जोन-4), अवनीश (जोन-5), विजय शंकर शुक्ला (जोन-6),रबिश इंचार्ज रफजुल रहमान, अवर अभियंता जीवेक, कर अधीक्षक राजू गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

महापौर के इस एक्शन की सराहना की जा रही है और यह उम्मीद जताई जा रही है कि Kanpur में Encroachment पर अब सख्ती से रोक लगेगी।

Share this story

From Around the Web

Icon News Hub