पेंशनर्स 8th Pay Commission से वंचित होने पर 22 अप्रैल को डीएम कार्यालय पर करेंगे प्रदर्शन

 
पेंशनर्स 8th Pay Commission से वंचित होने पर 22 अप्रैल को डीएम कार्यालय पर करेंगे प्रदर्शन

कानपुर, 14 अप्रैल 2025 — भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर की जयंती के अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन, कानपुर नगर के बैनर तले पेंशनर्स ने आगामी 22 अप्रैल 2025 को प्रातः 10 बजे जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करने की घोषणा की है।

यह धरना 8th Pay Commission में पेंशनर्स को शामिल न किए जाने के विरोध में किया जा रहा है। आंदोलनकारी पेंशनर्स प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे, जिसमें अपनी मांगों को लेकर चेतावनी दी जाएगी।

कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, कानपुर नगर के अध्यक्ष प्रभात मिश्रा को संयुक्त सफाई कर्मचारी यूनियन, जलकल विभाग के अध्यक्ष सुनील सुमन द्वारा डॉ. अंबेडकर का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

WhatsApp Group Join Now

पेंशन फोरम के महामंत्री आनंद अवस्थी ने कहा कि केंद्र के पेंशनर्स के साथ मिलकर यह आंदोलन किया जाएगा और अंतिम सांस तक संघर्ष जारी रहेगा।

इस मौके पर प्रभात मिश्रा और परिषद के मंत्री उदयराज सिंह ने भी पेंशनर्स के साथ कदम से कदम मिलाकर संघर्ष करने का ऐलान किया।

सभा में उपस्थित प्रमुख लोग थे:

प्रभात मिश्रा, उदय राज सिंह यादव, बी एल गुलाबिया, अशोक कुमार मिश्रा, आनंद अवस्थी, ए के निगम, सुभाष भाटिया, कृष्ण बहादुर सिंह, सुशील सागर, सनी, संदीप, श्रीमती स्नेहलता लाल, आर. पी. श्रीवास्तव (एडवोकेट), चन्द्रहास सिंह चौहान (एडवोकेट), चन्द्रपाल, विष्णु पाल, मनमोहन झा, ओम नारायण, वीरेंद्र सिंह वर्मा और अन्य सैकड़ों पेंशनर्स।

Tags

Share this story