खानपुर विधायक उमेश का पांच साल पुराना वीडियो वायरल,MLA ने कहा ये राजनीतिक साजिश

 
Khanpur MLA Umesh Kumar

Khanpur MLA Umesh Kumar: हरिद्वार के खानपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार का पांच वर्ष पुराना वीडियो इन दिनों फिर से चर्चाओं में है। विधायक उमेश कुमार ने कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत फेक वीडियो जारी कर विरोधियों ने उनकी छवि खराब करने का प्रयास किया है। खानपुर विधायक उमेश कुमार पुलिस ने मेरी शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कथित वीडियो को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाए। यह डीपफेक वीडियो है। इस तरह के वीडियो में बड़ी-बड़ी हस्तियों को नहीं छोड़ा गया। इसलिए अब डीफफेक वीडियो बनाकर मुझे बदनाम किया जा रहा है। उमेश कुमार ने कहा कि उनकी और से भी वीडियो वायरल करने वालों को मानहानि का नोटिस भेजा जा रहा है। उन्हें कोर्ट पर पूरा भरोसा है और जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी। 

साजिश के तहत फेक वीडियो जारी किया

खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत फेक वीडियो जारी कर विरोधियों ने उनकी छवि खराब करने का प्रयास किया है।ऋषिकुल मैदान में शुक्रवार को होने वाले 121 निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह की तैयारियों का जायजा लेने आए विधायक उमेश कुमार ने कहा कि राजनीतिक रंजिश के चलते उनका फेक वीडियो जारी किया गया। इससे उन्हें काफी तकलीफ हुई है। उन्होंने इसकी पूरी जांच कराने की मांग भी की है।उमेश कुमार ने दावा किया कि महिला की याचिका पर न्यायालय ने वीडियो वायरल करने वाले लोगों को सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म से वीडियो को हटाने आदेश दिया है। उमेश कुमार ने कहा कि उनकी और से भी वीडियो वायरल करने वालों को मानहानि का नोटिस भेजा जा रहा है। उन्हें कोर्ट पर पूरा भरोसा है और जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी।

WhatsApp Group Join Now


राजनीति उनके लिए सेवा का माध्यम: उमेश कुमार 

उमेश कुमार ने कहा कि राजनीति उनके लिए सेवा का माध्यम है। चाहे कोई कितनी भी साजिश कर ले। वह समाजसेवा के अपने दायित्व को निभाते रहेंगे। गौरतलब है कि उमेश कुमार द्वारा शुक्रवार को ऋषिकुल मैदान पर 121 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया जा रहा है।
 

Tags

Share this story