कुवैत के अमीर शेख नवाफ अल-अहमद अल-सबा का 86 वर्ष की उम्र में निधन, भारत में एक दिन का राजकीय शोक 

 
kuwait s emir sheikh

कुवैत के अमीर शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निधन के बाद सरकार ने रविवार को एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। अमीर का शनिवार को 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को भेजे एक संदेश में कहा कि 17 दिसंबर को राजकीय शोक के दौरान पूरे भारत में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और कोई आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होगा।


भारत में रहेगा एक दिवसीय राजकीय शोक

केंद्रीय गृहमंत्रालयकेंद्रीय गृहमंत्रालय ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि कुवैत के अमीर शेख नवाफ के निधन पर देश में देश में एक दिवसीय राजकीय शोक होगा। मंत्रालय ने एक्स पर कहा, 'कुवैत के अमीर शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबा का निधन हो गया। दिवंगत हस्ती के सम्मान में भारत सरकार ने फैसला लिया है कि पूरे भारत में 17 दिसंबर को एक दिन का राजकीय शोक होगा। पूरे देश में राष्ट्रीय ध्वज उन सभी इमारतों पर आधा झुका रहेगा, जहां नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है और इस दिन कोई आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होगा।

WhatsApp Group Join Now


'पीएम मोदी ने भी जताया निधन पर दुख

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने एक्स पर कहा, महामहिम शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। हम शाही परिवार, नेतृत्व और कुवैत के लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।

संसद में शपथ लेने के बाद सत्ता संभालेंगे क्राउन प्रिंस

कुवैत के संविधान के मुताबिक, क्राउन प्रिंस खुद-ब-खुद (ऑटोमैटिकली) ही अमीर बन जाते हैं। वह संसद में शपथ लेने के बाद सत्ता संभाल सकते हैं। नए अमीर के पास उत्तराधिकारी का नाम रखने के लिए एक साल तक का समय होता है। नए अमीर की पसंद पर बारीकी से नजर रखी जा रही थी, क्योंकि कुवैत के सत्तारूढ़ परिवार की युवा पीढ़ी इस पद को हासिल करने का प्रयास कर रही है।

Tags

Share this story