Lawrence Bishnoi Encounter Demand:क्षत्रिय करणी सेना प्रमुख राज शेखावत से मारपीट का दावा, जानें वायरल वीडियो का सच
Lawrence Bishnoi Encounter Demand: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को इनाम देने की घोषणा के बाद क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत सुर्खियों में आ गए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया कि इनाम की घोषणा के बाद राज शेखावत से मारपीट हुई। इस वीडियो में कुछ लोग शेखावत को कार में बैठाने की कोशिश कर रहे हैं, और इस दौरान उनकी पगड़ी भी गिरती दिख रही है।
वायरल वीडियो की सच्चाई क्या है?
हमारी पड़ताल में सामने आया कि यह वीडियो वास्तव में पुराना है। रिवर्स इमेज सर्च करने पर पता चला कि यह वीडियो 9 अप्रैल 2024 का है, जिसे खुद राज शेखावत ने सोशल मीडिया पर साझा किया था। वीडियो तब का है, जब शेखावत केंद्रीय मंत्री परसोत्तम रूपाला के विवादित बयान के खिलाफ गुजरात के गांधीनगर में बीजेपी मुख्यालय के घेराव के लिए जा रहे थे। अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचते ही गुजरात पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था।
क्यों हुआ था यह विवाद?
पगड़ी केवल राज शेखावत जी की नही बल्कि पूरे क्षत्रिय समाज की उतरी है.. इसका जवाब मिलेगा pic.twitter.com/dDGma3ilEg
— Dr Raj Shekhawat (@IAMRAJSHEKHAWAT) April 9, 2024
22 मार्च को केंद्रीय मंत्री परसोत्तम रूपाला ने एक सभा में कहा था कि अंग्रेजों के शासनकाल में राजपूत राजा विदेशी शासकों के सामने झुक गए थे और अपनी बेटियों की शादी उनसे करा दी थी। इस बयान के बाद राजपूत समुदाय में आक्रोश फैल गया था, और रूपाला को माफी भी मांगनी पड़ी थी। इसी विरोध के चलते शेखावत ने बीजेपी मुख्यालय घेराव का ऐलान किया था।
लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर पर इनाम की घोषणा
कुछ दिन पहले राज शेखावत ने घोषणा की थी कि जो पुलिसकर्मी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा, उसे करणी सेना की ओर से 1,11,11,111 रुपये का इनाम दिया जाएगा। इसके साथ ही, उस पुलिसकर्मी के परिवार की सुरक्षा का दायित्व भी करणी सेना लेगी। इस बयान के बाद से ही विवाद और बढ़ गया है, और इस मामले में राज शेखावत की भूमिका को लेकर कई चर्चाएँ हो रही हैं।