Delhi: लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर योगेश कुमार: बाबा सिद्दीकी पर बेखौफ बयान

 
Delhi: लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर योगेश कुमार: बाबा सिद्दीकी पर बेखौफ बयान

Delhi पुलिस की स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्नोई-हाशिम बाबा गैंग के शूटर योगेश कुमार को मथुरा में एनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार किया है। इस एनकाउंटर में योगेश के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया।

नादिरशाह हत्याकांड का संदर्भ

योगेश कुमार पर नादिरशाह, जो एक जिम संचालक था, की हत्या का आरोप है। लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर हाशिम बाबा ने 12 सितंबर को ग्रेटर कैलाश इलाके में नादिरशाह की हत्या करवाई थी। यह हत्या बाबा सिद्दीकी के मर्डर से एक महीने पहले हुई थी।

बाबा सिद्दीकी पर बयान

"बाबा सिद्दीकी कोई अच्छा आदमी नहीं था, उस पर मकोका (महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून) का केस लगा हुआ था।" उसने यह भी बताया कि गैंग के सदस्यों के बीच की जानकारी कैसे हासिल की जाती है।

गैंग की संरचना और कार्यप्रणाली

योगेश ने यह दावा किया कि उसे बदायूं से पकड़ा गया और फिर मथुरा में एनकाउंटर किया गया। उसने कहा कि पैसे के लिए काम नहीं किया जाता, बल्कि "भाई चारे" के लिए काम किया जाता है। यह बयान स्पष्ट करता है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग अपने सदस्यों का ब्रेन वॉश कैसे करता है ताकि वे किसी को भी मारने के लिए तैयार रहें।सिद्दीकी मर्डर केस की जांच

WhatsApp Group Join Now

बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। 66 वर्षीय एनसीपी नेता को मुंबई के बांद्रा में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर गोली मार दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, और अब जांच कई कोणों से की जा रही है, जिसमें कॉन्ट्रैक्ट किलिंग और राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता शामिल हैं।

Tags

Share this story