Lawrence Bishnoi: क्या जेल से डर लगता है? जेल के अंदर कैसा है उसका स्वभाव? इस पुलिस इंस्पेक्टर ने खोल दिए कई बड़े राज!
Lawrence Bishnoi: सलमान खान को धमकी देने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के जेल में व्यवहार को लेकर एक पुलिस इंस्पेक्टर ने जानकारी साझा की है। पुलिस अधिकारी के अनुसार, बिश्नोई जेल में बेहद शांत और सहयोगी है। वह जेल प्रशासन की बात मानता है और कोई ऐसी गलती नहीं करता जिससे अधिकारियों को सख्त होना पड़े। इंस्पेक्टर ने बताया कि लॉरेंस बिना वजह किसी को परेशान नहीं करता और जेल में किसी तरह का हंगामा नहीं करता।
सलमान खान को दी थी धमकी
गौरतलब है कि लॉरेंस बिश्नोई ने काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को धमकी दी थी, जिसके बाद अभिनेता की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया था। हाल ही में मुंबई में एनसीपी नेता और सलमान खान के करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग ने ली थी। इस घटना के बाद से सलमान खान को फिर से धमकियां मिलने लगीं, जिससे उनकी सुरक्षा को और भी कड़ा कर दिया गया है।
साबरमती जेल में बंद है बिश्नोई
फिलहाल लॉरेंस बिश्नोई गुजरात के साबरमती जेल में बंद है। पुलिस ने बिश्नोई के गिरोह से जुड़े कई संदिग्ध और शूटरों को भी गिरफ्तार किया है, जिससे सलमान की सुरक्षा को लेकर लगातार सतर्कता बरती जा रही है। बिश्नोई के जेल में शांत स्वभाव के बावजूद, उसकी गैंग द्वारा की जा रही आपराधिक गतिविधियों से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं।