MP Election 2023: कैलाश विजयवर्गीय ने किया दावा-BJP 150 से अधिक सीटें जीतेगी, आलाकमान तय करेगा मुख्यमंत्री
MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर कौन कितनी सीटों पर जीत दर्ज करेगा, इसका रिजल्ट 3 दिसंबर को घोषित किया जाएगा। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजवर्गीय ने शुक्रवार को एक बयान जारी किया। अपने बयान में उन्होंने कहा कि राज्य में डबल इंजन की सरकार बनेगी और भाजपा इस चुनाव में 150 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी। कैलाश विजयवर्गीय खुद इंदौर 1 विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, यह दिल्ली में बैठे हमारे नेता तय करेंगे।
एमपी में भाजपा बनाएगी सरकार
कैलाश विजयवर्गीय भाजपा के उन चर्चित नेताओं में से हैं जो मध्य प्रदेश की राजनीति में अच्छी पकड़ रखते हैं। इंदौर 1 विधानसभा सीट से कैलाश विजयवर्गीय चुनाव लड़ रहे हैं कैलाश विजवर्गीय ने कहा कि राज्य में भाजपा सरकार बनाएगी और राज्य में 150 से अधिक सीटों पर हम जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है।
शाह ने विजवर्गीय के साथ बंद कमरे में की बैठक
वहीं नतीजों से पहले भी बीजेपी खेमे में सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और गृह मंत्री अमित शाह के बीच बंद कमरे में एक बैठक हुई। बैठक को लेकर विजयवर्गीय की सफाई भी आई है। उन्होंने कहा, 'अमित शाह से मेरी चुनाव संबंधित कोई चर्चा नहीं हुई बल्कि विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर चर्चा हुई। हमें पूरा विश्वास है कि सरकार हमारी बनेगी। कांग्रेस पूरे प्रदेश में अपना बहुमत खो चुकी है अगर कांग्रेस 75 सीट पा गई तो मुझे आश्चर्य होगा। कांग्रेस चुनाव हार चुकी है इसलिए उसने अभी से ईवीएम का बहाना बनाना शुरू कर दिया है उन्हें अपना आत्मचिंतन करना चाहिए'