मध्यप्रदेश के सीएम बने डॉ मोहन यादव, पीएम मोदी की मौजूदगी में ली सीएम और डिप्टी सीएम ने शपथ
MPCMOath: देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति में डॉ. मोहन यादव ने आज मध्यप्रदेश के 20वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। माननीय राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में डॉ. यादव को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके साथ ही नव निर्वाचित विधानसभा सदस्य जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला को उपमुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
मैं डॉ॰ मोहन यादव ईश्वर की शपथ लेता हूँ... pic.twitter.com/4WPKTXLQev
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 13, 2023
शालीनता के साथ हुआ शपथ ग्रहण समारोह
मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार का शपथ ग्रहण समारोह काफी शालीनता के साथ हुआ। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जनता ने मोदी मोदी के नारे भी लगाए। डॉ मोहन यादव ने सीएम पद की शपथ ली। उनके साथ ही डिप्टी सीएम पद की शपथ जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल ने ली।
शपथ ग्रहण समारोह स्थल पहुंचे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट पर हेलीकाप्टर से पहुंचे। यहां से वे अपनी कार में सवार होकर शपथ ग्रहण समारोह स्थल पहुंचे। लाल परेड ग्राउंड में करीब 20 साल बाद सीएम का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हो रहा है। यहां पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रौच्चारण कर शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ किया जाएगा।
सीएम का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
राष्ट्रगान के साथ सीएम के शपथ ग्रहण समारोह को सम्पन्न किया गया। बैंड की धुन पर राष्ट्रगान का आयोजन हुआ।
आइए जानते हैं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के सार्वजनिक और राजनीतिक सफर के बारे में...
डॉ मोहन यादव जी विधानसभा क्षेत्र उज्जैन दक्षिण से तीन बार के विधायक हैं
सन् 1982 में माधव विज्ञान महाविद्यालय छात्रसंघ के सह-सचिव एवं 1984 में अध्यक्ष बने
सन् 1984 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उज्जैन के नगर मंत्री एवं 1986 में विभाग प्रमुख रहे
सन् 1988 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मध्यप्रदेश के प्रदेश सहमंत्री एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और 1989-90 में परिषद की प्रदेश इकाई के प्रदेश मंत्री रहे
सन् 1991-92 में परिषद के राष्ट्रीय मंत्री बने
सन् 1993-95 में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, उज्जैन नगर के सह खण्ड कार्यवाह, सायं भाग नगर कार्यवाह एवं 1996 में खण्ड कार्यवाह और नगर कार्यवाह रहे
सन् 1997 में भा.ज.यु.मो. की प्रदेश कार्य समिति के सदस्य. सन् 1998 में पश्चिम रेलवे बोर्ड की सलाहकार समिति के सदस्य बने
सन् 1999 में भा.ज.यु.मो. के उज्जैन संभाग प्रभारी, सन् 2000-2003 में विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की कार्य परिषद के सदस्य रहे
सन् 2000-2003 में भा.ज.पा. के नगर जिला महामंत्री एवं सन् 2004 में भा.ज.पा. की प्रदेश कार्य समिति के सदस्य, सन् 2004 में सिंहस्थ, मध्यप्रदेश की केन्द्रीय समिति के सदस्य
सन् 2004-2010 में उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा) बने
सन् 2008 से भारत स्काउट एण्ड गाइड के जिलाध्यक्ष बने
सन् 2011-2013 में मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा) बने
भा.ज.पा. की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य. सन् 2013-2016 में भा.ज.पा. के अखिल भारतीय सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के सह-संयोजक रहे
सन् 2013 में चौदहवीं विधान सभा के सदस्य निर्वाचित हुए.
सन् 2018 में दूसरी बार विधान सभा सदस्य निर्वाचित हुए.
दिनांक 2 जुलाई,. 2020 को मंत्री बने.
2023 में तीसरी बार विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए.